Advertisment

नितेश पांडे से लेकर वैभवी तक...4 दिन में इन 5 स्टार्स की मौत से दहल गई फिल्म इंडस्ट्री

फिल्मी दुनिया से लगातार कलाकारों की मौत की खबरों का सिलसिला चल रहा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
TV Stars Sudden Death

TV Stars Sudden Death( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

TV Stars Sudden Death: फिल्मी दुनिया से लगातार कलाकारों की मौत की खबरों का सिलसिला चल रहा है. एक के बाद एक कई दिग्गज स्टार्स हमें छोड़ गए हैं. सतीश कौशिक, राजू श्रीवास्तव से अभी फैंस उबरे भी नहीं थे. इसी बीच मई महीने में 5 जाने-माने स्टार्स की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को दहलाकर रख दिया है. हर कोई अपने चहेते कलाकार की मौत से सदमे में है. इन कलाकारों ने अपने काम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था. आइए जानते हैं उन 5 कलाकारों के बारे में जो पिछले 4 दिन में दुनिया छोड़ गए. 

नितेश पांडे (Nitesh Pandey)
'अनुपमा' शो में नजर आने वाले दिग्गज एक्टर नितेश पांडे का निधन हो गया है. 51 साल के एक्टर ने मंगलवार 23 मई 2023 को अपनी आखिरी सांस ली. नितेश की मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई गई थीं. टीवी के नामचीन सितारों ने नितेश के निधन पर शोक जाहिर किया था. 

publive-image

वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya)
टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत एक कार एक्सीडेंट में हुई है. उनकी कार 50 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. वैभवी अपने मंगेतर के साथ हिमाचल घूमने गई थीं. वैभवी छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस थीं उन्होंने टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई में काम किया था. 

publive-image

आदित्य सिंह राजपूत (Aditya Singh Rajput)
टीवी एक्टर और प्रोड्यूसर आदित्य सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत हुई है. एक्टर मुंबई में स्थित अपने घर के बाथरूम में मृत पाये गए थे. रिपोर्ट्स में एक्टर की मौत की वजह ड्रग्स की ओवरडोज बताई गई थी. हालांकि, आदित्य के परिवार और दोस्तों ने इसपर नाराजगी जाहिर की थी.  

publive-image

रे स्टीवनसन (Ray Stevenson)
ऑस्कर विनर फिल्म RRR में काम कर चुके हॉलीवुड कलाकार रे स्टीवनसन का भी निधन हो गया है. वो 58 साल के थे और रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म में स्टीवनसन ने विलेन का रोल प्ले किया था. 25 मई को स्टीवनसन का 59वां जन्मदिन भी सेलिब्रेट होने वाला था. 

publive-image

सुचंद्रा दासगुप्ता (Suchandra Dasgupta)
बंगाली एक्ट्रेस सुचंद्रा दासगुप्ता की भी एक सड़क हादसे में मौत हो गई है. एक्ट्रेस ने एक बाइक बुक की थी जिसे लॉरी ने पीछे से टक्कर मार दी थी. हादसे इतना भीषण था कि एक्ट्रेस की मौते पर ही मौत हो गई थी. 

anupamaa actor अनुपमा एक्टर नितेश पांडे nitesh Pandey death आदित्य सिंह राजपूत Aditya Singh Rajput nitesh pandey suchandra dasgupta ray stevenson Vaibhavi Upadhyaya
Advertisment
Advertisment
Advertisment