टीआरपी लिस्ट में इस नए शो ने मारी बाजी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा नहीं बना पाया टॉप 5 में जगह

फैंस में अब भी फिल्मों से ज्यादा टीवी शोज का क्रेज लगातार देखने को मिल रहा है. वहीं अब एक बार फिर टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. आइए आपको बताते है कि कौन से शो ने इस बार बाजी मारी है.

फैंस में अब भी फिल्मों से ज्यादा टीवी शोज का क्रेज लगातार देखने को मिल रहा है. वहीं अब एक बार फिर टीवी शोज की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. आइए आपको बताते है कि कौन से शो ने इस बार बाजी मारी है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
टीआरपी लिस्ट

टीआरपी लिस्ट Photograph: (social media)

हर हफ्ते टीवी शोज की रेटिंग गुरुवार को आती है. हम हर वीक की तरह इस बार भी टीआरपी लिस्ट लेकर आ गए हैं. जो शो फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आया होगा. उसी शो ने टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर का ताज अपने नाम किया होगा.  देश में काफी संख्या में लोग टीवी शोज बड़े ही चाव से देखते हैं. आइए आपको बताते हैं कि किसने नंबर वन का ताज अपने नाम किया है. 

Advertisment

उड़ने की आशा

स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर शो उड़ने की आशा ने फैंस को अपनी कहानी से इंप्रेस कर लिया है. जिसकी वजह से शो पिछले काफी टाइम से पहले नंबर पर बना हुआ है. फैंस को सचिन और सायली की लव स्टोरी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. 

अनुपमा 

टीवी शो अनुपमा दूसरे नंबर पर बना हुआ है. यह शो पिछले हफ्ते भी दूसरे नंबर पर ही था. फैंस को प्रेम और राही की लव स्टोरी काफी ज्यादा पसंद आ रही है, लेकिन ज्यादा इंप्रेस नहीं कर पा रही है. जिसकी वजह से शो पहले नंबर पहुंच नहीं पा रहा है. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है 

ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले कुछ टाइम से तीसरे नंबर पर बना हुआ है. फैंस को अरमान अभिरा की कहानी में इतना कुछ ज्यादा मजा नहीं आ रहा है. 

जादू तेरी नजर 

वहीं चौथे नंबर पर टीवी शो जादू तेरी नजर आ गया है. जो कि नया शो है. इस शो से पहले चौथे नंबर पर झनक था.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

वहीं अब पांचवे नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी आ गया है. इससे पिछले हफ्ते इस नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा था. जो कि अब पांचवे नंबर से बाहर हो गया है. 

झनक 

हीबा नवाब का शो झनक अब छठे नंबर पर आ गया है. यह शो पिछले काफी टाइम से टीआरपी की लिस्ट में उपर नीचे हो रहा है. 

इन शोज ने बनाई टॉप 10 में जगह

वहीं अब सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी आ गया है और आठवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी आ गया है. सबका फेवरेट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पांचवे नंबर से नौंवे नंबर पर आ गया है. दसवें नंबर की बात करें तो दसवें नंबर पर 'गुम हैं किसी के प्यार में' ने जगह बनाई है. 

ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में रौशनी से सवाल-जवाब करेगी रेणुका, रिया करेगी ससुराल में वापसी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Yeh Rishta Kya Kehlata Hai हिंदी में मनोरंजन की खबरें Anupama मनोरंजन की खबरें barc trp list taarak mehta ka ooltah chashmah in trp list Tv trp list TRP List TV TRP Report tv trp report this week Top 10 TV shows india
      
Advertisment