Independence Day: टीवी स्टार्स ने तिरंगे के साथ ऐसे मनाया आजादी का जश्न, देखें तस्वीरें

टीवी के पॉपुलर स्टार्स ने आजादी का धूमधाम से जश्न मनाया है. एक्टर्स अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर रहे हैं. ‘भीमा‘ में मेवा का किरदार अदा कर रहे अमित भारद्वाज आजादी के 78 साल पूरे होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
tv stars independence day 2024

Tv Stars Independence Day 2024: भारत 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. टीवी के बहुत से कलाकार इश दिन आजादी का जश्न मना रहे हैं. खासतौर पर एंडटीवी के कलाकारों ने अपने अंदाज में स्वंतत्रता दिवस मनाया है.  अमित भारद्वाज (नये लॉन्च हुए शो ‘भीमा’ में मेवा का किरदार निभा रहे), आशुतोष कुलकर्णी (कृष्ण बिहारी वाजपेयी, ‘अटल’), गीतांजलि मिश्रा (राजेश, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’) देश के लिये अपने गर्व और प्रेम को जाहिर कर रहे हैं.

Advertisment

आशुतोष कुलकर्णी हुए भावुक
जय हिन्द!’’ ‘अटल‘ में कृष्ण बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे आशुतोष कुलकर्णी ने बताया, ‘‘भारत की विविधता असीम आनंद का स्रोत है. रंग-बिरंगे त्यौहारों और जीवंत परंपराओं से लेकर हमारी एकता तक, हमारी संस्कृति का हर पहलू मुझे गौरवान्वित करता है. बीते 78 वर्षों में हमने जो प्रगति की है, उससे मुझे बेहद खुशी होती है. आइये, हम अपने बच्चों को अपने पुरखों के बलिदानों की जानकारी दें और उनमें गर्व तथा जिम्मेदारी की भावना डालें.’’

tv stars 4

गीतांजलि मिश्रा चाहती हैं देशवासी के लिए सम्मान
गीतांजलि मिश्रा, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में राजेश की भूमिका अदा करती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इस स्वतंत्रता दिवस पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और देश की रक्षा करने वाले जवानों, के प्रति सम्मान व्यक्त करने के अलावा, मैं अलग-अलग क्षेत्रों जैसे कि पुलिस फोर्स, मेडिकल, सोशल वर्कर्स, स्पोर्ट्स, एन्टरटेनमेंट एवं साइंस एंड टेक्नोलॉजी में काम कर रहे हमारे नेशनल हीरोज के प्रति भी सम्मान जताना चाहूंगी. हम हर दिन अपनी आजादी की जश्न मनायें.

बेटी को देशप्रेम सिखाती हैं शुभांगी अत्रे 
‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी उर्फ शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘स्वतंत्रता एक बहुत बड़ा सौभाग्य और बड़ी जिम्मेदारी दोनों ही है. हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिये कि हमें कितनी मुश्किल से आजादी मिली है और हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के महान बलिदानों व योगदानों को याद रखना चाहिये. हर स्वतंत्रता दिवस पर मैं अपनी बेटी आशी को हमारी सोसायटी के ध्वजारोहण समारोह में ले जाती हूं और उसे हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने की याद दिलाती हूं.‘‘

tv stars 3

अमित भारद्वाज ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
‘भीमा‘ में मेवा का किरदार अदा कर रहे अमित भारद्वाज ने कहा, ‘‘इस 78वें स्वाधीनता दिवस पर मेरा दिल हमारे अतुलनीय राष्ट्र के लिये प्यार और गर्व से भरा हुआ है. हमने विभिन्न क्षेत्रों में जो प्रगति की है, उसका मैं बेहद आभारी हूं. वैश्विक मंच पर हमारी उपलब्धियां हमारे लोगों की कड़ी मेहनत का सबूत देती हैं. भविष्य की ओर देखते हुए, आइये हम उत्कृष्टता के लिये प्रयास जारी रखें, अपनी विविधता को अपनाएं और अपने प्यारे देश का उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिये मिलकर काम करें. 

tv stars 2

अपने पसंदीदा कलाकारों को देखना न भूलें, ‘अटल‘ में रात 8.00 बजे, ‘भीमा‘ में रात 8.30 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में रात 10 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में रात 10.30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

angoori bhabhi aka shubhangi atre Shubhangi Atre Actor Shubhangi Atre TV News latest TV news and gossip latest Tv news Independence Day 2024
      
Advertisment