Anupamaa Spoiler: सात फेरे लेंगे प्रेम-राही, एक दूसरे को पहनाएंगे वरमाला, देखकर बड़ा कदम उठाएगी माही

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. वहीं, हम आपके लिए हर रोज कि तरह शो का स्पॉइलर लेकर आ गए हैं. चलिए जानते हैं, आज 9 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
prem raahi

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा लोगों को बेहद पसंद है. इसके फैंस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं और ये ये टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 पर बना रहता है. वहीं, शो में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा और राही के बीच की दुरिया खत्म हो गई है. वहीं दोनों साथ मिलकर राधा को उसके पिता से बचाते हैं. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. प्रेम और राही एक दूसरे को वरमाला पहनाएंगे और माही को सदमा लग जाएगा. 

Advertisment

राधा की जिम्मेदारी उठाएगा ये शख्स

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही और अनु राधा के बार से लड़ेंगे और उसे बचा लेंगे. फिर राधा का पिता दोनों से सवाल करेगा कि वो किस हक से राधा को काम करने से रोक रहे हैं. वो बताएगा कि उसकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं हैं तो काम कौन करेगा. फिर राही कहेगी की राधा पढ़ाऊ करेगी. वहीं राधा की मां की तबीयत के बारे में जानकर राही फैसला लेगी कि अब से वह राधा की जिम्मेदारी लेगी. फिर अनुपमा और राही राधा को घर ले आएंगे. 

सात फेरे लेंगे प्रेम-राही

वहीं शो में एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. आगे दिखाया जाएगा की प्रेम और राही आपस में शादी करेंगे. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट होगा, दरअसल दोनों  राम-सीता बन एक दूसरे को वरमाला पहनाएंगे. पहले माही सीता बनेगी, लेकिन तबियत खराब होने की वजह से राही प्रेम को वरमाला पहना देगी. ये देख अनुपमा खुश होगी, लेकिन माही को सदमा लग जाएगा और वो गुस्सा हो जाएगी. अब देखना होगा कि आगे माही क्या कदम उठाती है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: इस शख्स के पैरों में गिरेगी अनुपमा की बेटी, राही के खिलाफ तोषू-पाखी चलेंगे नई चाल

anupamaa actor anupamaa promo Rupali Ganguly Anupamaa मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi Entertainment News Anupamaa Spoiler Anupamaa leap Anupamaa anupamaa show tv show Anupamaa Star Plus TV Show Anupamaa मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment