Anupamaa Spoiler: तोषू से लेकर राधा को बेच देगा उसका पिता, क्या बचा पाएंगे अनुपमा और राही?
Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 7 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.
Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में कल के एपिसोड में देखने मिला की अनुपमा राही के लिए जेल जाती है और फिर अंश उसे वापस ले आता है. घर आकर अनु किसी से बात नहीं करती है और अपने कमरे में चली जाती है. अनु का उसकी मां की बहुत याद सताती है और वो उन्हें याद कर खूब रोती भी है. वहीं बाहर राही अनु के लिए आंसू बहाती है और उसके कमरे के दरवाजे के बाहर बैठकर रोती है. फिर राही अनु के लिए गाना गाती है और उसे मां कहकर भी बुलाती है. लेकिन अब एक नया बवाल खड़ा होने वाला है.
Advertisment
राधा को उसके पिता को दे देगा तोषू
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही, अनुपमा और प्रेम के पीछ पीछे से तोषू राधा को उसके पिता के साथ भेज देता है. क्योंकि राधा घर में बैठकर मुफ्त की रोटियां खाती है तो तोषू को पसंद नहीं आता. प्रोमो में दिखाया गया है कि प्रेम राधा के लिए नए जूते लेकर आएगा लेकिन उसे वो कही नहीं मिलेगी फिर माही उसे बताएगी कि वो अपने पिता के साथ चले गई. ये सुनकर प्रेम डर जाएगा है और राही-अनुपमा को इस बारे में बताएगा.
अनुपमा और राही राधा को कैसे बचाएंगे?
प्रोमो वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि राधा का बात उसे हाथ पकड़कर एक औरत को बेच देगा और उससे कहेगा कि मेरी बेटी आपकी हुई, अब आप चाहे इससे बर्तन धुलवाइए या घर का काम करवाइए, बस मुझे समय पर मेरी सैलरी देते रहिएगा. लेकिन ये बाते, अनुपमा और राही सुन लेंगे. फिर अनु उसके पिता को थपप्ड़ मारेगी और राधा को बचाएगी. शो में अब राधा को बेचे जाने और फिर बचाने का सीन जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आने वाला है.