/newsnation/media/media_files/2024/12/16/4Gw0pM58R7kQoOJ6eNXp.jpg)
Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler: स्टार प्लस के शो अनुपमा की कहानी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. शो में आए दिन कुछ ना कुछ ट्विस्ट देखने को मिलते हैं. कल के एपिसोड में दिखाया गया कि एक तरफ प्रेम राही से प्यार का इजहार करता है और दूसरे तरफ माही अनु को बताती है कि वो प्रेम को पसंद करती है. वहीं, जानकी और अनु के बीच में बात होती है, जहां जानकी कहती है कि माही, प्रेम से बहुत प्यार करती है, लेकिन उसे लगता है कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता क्योंकि वो राही के साथ रहता है. अब अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा चलिए जानते हैं.
राही को किस करेगा प्रेम
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रेम राही को प्रपोज करने के बाद रिंग देगा लेकिन राही उसे नहीं लेगी और जीप में छोड़ देगी. फिर जीप में पड़ी रिंग को माही देखेगी और उसे लगेगा कि प्रेम उसे प्रप्रोज करने वाला है. वहीं राही थोड़ी परेशान है और किसी से बात नहीं करेगी. राही नींद में होगी और उसे सपने में दिखेगा कि प्रेम उसे किस कर रहा है. लेकिन इतने में अंश उसे जगाएगा और पूछेगा कि वो ठीक है कि नहीं. फिर राही कहेगी कि वो बस थक गई है.
अनु के सामने खुलेगा प्रेम का राज
वहीं, दूसरी ओर अनुपमा प्रेम के माता-पिता से बात करने के बारे में सोचेगी. लेकिन फिर प्रेम उसे बताएगा कि वो अनाथ है और फिर वो दोनों कही बाहर होंगे तो अचानक एक लड़की ट्रक से टकराने वाली होगी. लेकिम अनु उसे बचा लेगी. फिर वो लड़की नीचे गिर जाएगी, उसके पर्स में प्रेम के साथ तस्वीर होगा. वहीं, प्रेम जब उस लड़की का चेहरा देखेगा तो हैरान रह जाएगा और पीछे जाकर छीप जाएगा. वहीं, अब ये लड़की कौन है और प्रेम इसका क्या लगता है ये तो पता नहीं, लेकिन अब जल्द ही अनुपमा के सामने प्रेम का बड़ा राज खुलने वाला है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: सलमान के शो में बेकाबू हुए ये कंटेस्टेंट! नेशनल टीवी पर खुलेआम कर दी ऐसी हरकत