'गुम है किसी के प्यार में' सवि की इज्जत बचाने के लिए रजत चलेगा चाल, सामने लाएगा जिगर के घिनौने कारनामों का सच

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिसने लोगों को भी हैरान कर दिया है. वहीं आने वाला एपिसोड भी काफी धमाकेदार होने वाला है, जिसमें आप देखेंगे कि रजत के सामने जिगर की पोल खुल जाएगी.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार ऐसे-ऐसे मोड़ आ रहे हैं, जिसने लोगों को भी हैरान कर दिया है. वहीं आने वाला एपिसोड भी काफी धमाकेदार होने वाला है, जिसमें आप देखेंगे कि रजत के सामने जिगर की पोल खुल जाएगी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-15-Oct-2024-04-57-PM-4562

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो में सवी और रजत की छोटी मोटी नोंक झोंक को दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. तभी तो यह शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है. इस शो में रोजाना ही महाट्विस्ट देखने को मिल रहे है. वहीं आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रजत अपनी बीमार बेटी सई को लेकर सवि के पास जाएगा. बेटी सवि को अपने पास देखकर सवि की खुशी का ठिकाना नहीं होगा.

रजत को अपने घर में देख ईशा होगी गुस्सा

Advertisment

वहीं शो में आगे देखेंगे कि रजत को अपने घर में देखकर ईशा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा. वहीं दूसरी तरफ भाग्यश्री सई को सवि के पास लेकर जाने के लिए रजत पर नाराज होगी. लेकिन रजत उल्टा अपनी मां और बहन तारा पर बरस जाएगा. वो कहेगा कि मैं अपनी बच्ची के लिए उसे सवि के पास लेकर गया हूं, जहां वो खुश है.

ये भी पढ़ें- 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में घर का ये शख्स लेगा दादी-सा की जान, अभिरा और अरमान को मिलेगी ये गुड़ न्यूज

रजत करेगा तापसी की जासूसी

इसके आगे आप शो में देखेंगे कि रजत सवि के स्कूल के आसपास तापसी के बारे में पूछताछ करेगा. इसके बाद किसी तरह रजत तापसी के घर का पता और मोबाइल नंबर निकलवाकर उसके घर तक पहुंच जाएगा. लेकिन गार्ड रजत को तापसी से मिलने से रोक देगा. वहीं दूसरी तरफ हरिणी की सास को जब ये पता लगेगा कि रजत और सवि दूर रह रहे हैं तो वह रजत से बदला लेने के लिए आसका को काॅल करेगी और बताएगी कि वो दोनों अलग-अलग रह रहे हैं, जिसका फायदा आशका उठाने की कोशिश करेगी.

रजत के सामने आएगी जिगर की सच्चाई

आशका फौरन जज के पास पहुंचेगी और कहेगी कि आपने सई के लिए गलत फैसला सुनाया था. आपने रजत की दूसरी शादी देखकर सई की कस्टडी उन्हें सौंपी थी. लेकिन अब रजत और सवि अलग हो चुके हैं और आपको मेरी बच्ची वापिस लानी होगी. वहीं शो में आगे आप देखेंगे कि जिगर प्लानिंग प्लॉटिंग करेगा, साथ ही तापसी को धमकी देगा कि अगर उसने रजत के सामने जरा भी मुंह खोला तो वो उसके साथ-साथ उसकी मां को भी मार देगा. वहीं रजत इस दौरान जिगर की सारी बातें सुन लेगा. 'गुम है किसी के प्यार में' में एंटरटेनमेंट यहीं खत्म नहीं होता है. शो में दिखाया जाएगा कि रजत जिगर के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए फिर से तापसी के घर जाएगा. वो तापसी को मनाएगा कि उसका बयान सवि को बचा सकता है.

ये भी पढ़ें- क्या है काले हिरण के शिकार का मामला? जिसमें सलमान खान समेत फंसे ये सितारे, लेकिन भाईजान की जान पर बन आई

Entertainment News in Hindi latest-news ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists
Advertisment