'गुम है किसी के प्यार में' अब तापसी बनेगी रजत-सवि कि दुश्मन, पति का बदला लेने के लिए करेगी ठक्कर खानदान को तबाह

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार आ रहे महाट्विस्ट दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में आगे और भी धमाका देखने को मिलने वाला है, जिसे देख आपके होश उड़ने वाले हैं.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' लगातार आ रहे महाट्विस्ट दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो में आगे और भी धमाका देखने को मिलने वाला है, जिसे देख आपके होश उड़ने वाले हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist

रजत करेगा सवि को बेकसूर साबित

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो में रोजाना ही महाट्विस्ट देखने को मिल रहे है. शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. तभी तो यह शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में बना हुआ है. इस शो का क्रेज फैंस के बीच दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. बीते दिनों आपने देखा था कि रजत-जिगर को तापसी को धमकाते हुए सुन लेता है. इसके बाद रजत-तापसी को जिगर की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए कहेगा. 

रजत करेगा सवि को बेकसूर साबित

Advertisment

वहीं 'गुम है किसी के प्यार में' में आगे आप देखेंगे कि रजत घरवालों के आगे जिगर का सच सामने लाता है. सबके सामने सबूतों के साथ जिगर के काले कारनामों की पोल खोलेगा और सवि को बेकसूर साबित करेगा. 'गुम है किसी के प्यार में' एंटरटेनमेंट यहीं खत्म नहीं होता है. इसके बाद  आप देखेंगे कि रजत अपने जीजा को पत्नी संग बतमीजी करने के जुर्म में उसे जेल भेजेगा. ऐसे में जाते जाते जिगर धमकी देता है कि वो फिर एक बार इस घर में आकार सभी से बदला लेगा.

तापसी करेगी अब ठक्कर खानदान का जीना हराम

इसके बाद बेकसूर होते ही सवि जिगर को जोरदार थप्पड़ जड़ देगी. वहीं दूसरी तरफ सवि-रजत के अलगाव का फायदा उठाकर आशका जज को लेकर ठक्कर हाउस में आकार तमाशा करेगी. वह जबरदस्ती सवि और रजत से सई कि कस्टडी कि मांग करेगी. हालांकि आशका को सई जज से सामने झूठा साबित कर देगी. सई कहेगी कि उसे अपनी परी मम्मा के साथ ही रहना है. 'गुम है किसी के प्यार में' एंटरटेनमेंट यहीं खत्म नहीं होता है. शो में दिखाया जाएगा जिगर जाते-जाते तापसी को उसी के भाई और भाभी को लेकर भड़काता है. ऐसे में अब तापसी अपने पति का बदला जल्द ही ठक्कर खानदान से लेने वाली है.वहीं आने वाला एपिसोड और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. 

ये भी पढे़ं- लॉरेंस बिश्नोई चाहता है इस मंदिर में मत्था टेककर सलमान खान मांगे माफी, जानें क्या है खासियत?

Entertainment News in Hindi latest-news ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists
Advertisment