Anupamaa: टीवी शो अनुपमा में हर दिन कुछ ना कुछ ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में 15 साल के लीप के बाद अब अनुपमा के नाती-पोतो और बच्चों की कहानी चल रही है. जिसमें दिखाया जा रहा है कि अनु की बेटी राही से प्रेम प्यार का इजहार करेगा. लेकिन अब शो में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है, जो शो कि कहानी को पूरी तरह से बदल देगी. इस नई मिस्ट्री वुमन को देखकर प्रेम के होश उड़ जाएंगे. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस और शो में इनका क्या किरदार होगा.
अनुपमा में होगी मिस्ट्री वुमन की एंट्री
अनुपमा में जल्द ही अब एक नई मिस्ट्री वुमन की एंट्री होने वाली है, जिसे देखकर प्रेम के होश उड़ जाएंगे. शो में ' श्रीमद रामायण' फेम एक्ट्रेस शीर्षा तिवारी (Sheersha Tiwari) की एंट्री होने वाली है. एक रिपोर्ट के मुताबिक शीर्षा शो में प्रेम की बहन के किरदार में नजर आने वाली है. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक एक्ट्रेस की एंट्री को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. लेकिन शीर्षा ने खुद अपने कैरेक्टर के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि उनके किरदार का नाम प्रार्थना है और उसका कनेक्शन प्रेम से है.
किस बेटी का साथ देगी अनुपमा?
वहीं, शो में अनुपमा अपनी दोनों बेटियों के बिच फंसती नजर आ रही है. एक तरफ प्रेम ने राही को प्रपोज कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ माही को ऐसा लगता है कि प्रेम उससे प्यार करता है. माही ने ये बात अनुपमा से भी कह दी है. लेकिन जब अनु को सच्चाई का पता चलेगा तो वो किस बेटी का साथ देगी. लेकिन दूसरी तरफ कहानी ये भी सामने आ रही है कि प्रेम राही के साथ ये लव एंगल बस अनु से बदला लेने के लिए कर रहा है, उसका असली मकसद तो कुछ और ही है. अब आगे क्या होगा ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Twist: राही को प्यार के जाल में फंसाकर सगाई करेगा प्रेम, अनुपमा के सामने खुलेगा असली राज