प्रेम और पराग की दुरियां होंगी कम, अनुपमा की बेइज्जती करेगी वसुंधरा

Photo Credit : Social Media

टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि प्रेम नींद में पराग से चिपकर सोता हुआ नजर आता है.

वह नींद में बोलता है कि उसे पराग को क्रिकेट खेलता देख खुशी हुई. वहीं दूसरी ओर कृष्ण कुंज में इतने सारे लोग होने की वजह से बाथरूम और वाशरूम बीजी होते हैं.

Photo Credit : Social Media

कोठारी परिवार को एडजस्ट करने में काफी दिक्कत होती है. शो में प्रेम को पता चलेगा कि 'अनु की रसोई' में जो आदमी इन्वेस्ट करने वाला था उसने मना कर दिया है.

इसके बाद पराग को याद आता है कि उसी ने मना किया था. अनुपमा को वसुंधरा की लिस्ट देखकर झटका लगता है.

अनुपमा काफी ज्यादा काम करती है. जिसकी वजह से उसे चक्कर आ जाता है.

शो में वसुंधरा राजा की जबरदस्ती शादी कराने का फैसला लेगी.

वहीं मेहंदी के फंक्शन में वसुंधरा अनुपमा की जमकर बेइज्जती करेगी.