/newsnation/media/media_files/2024/12/12/o1RX3UFYhIOyzXG9vabp.jpg)
Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा लोगों को बेहद पसंद है. इसके फैंस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं और ये ये टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 पर बना रहता है. वहीं, शो में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि प्रेम राही के लिए व्रत रखता है और माही को ऐसा लगता है कि उसने उसके लिए व्रत रखा है. वहीं, अंश की दोस्त सोनाली उसे ब्लैकमेल करती है और घर में कुछ गुंडो को भेज देती हैं. ये लोग राही और अनुपमा पर हमला कर देते हैं. तो चलिए जानते हैं, फिर आज के एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा.
राही-अनुपमा की जान बचाएगा ये शख्स
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सोनाली घर में कुछ गुंडो को भेज देगी, जो अनु की रसोई में छिप जाएंगे. फिर वो लोग राही पर चाकू से हमला करने की कोशिश करेंगे, इस दौरान अनु अपनी बेटी को बचाने के लिए आएगी, लेकिन वो लोग अनु पर भी हमला करने कि कोशिश करेंगे. इतने में वहां प्रेम पहुंच जाएंगा और अनु-राही की जान बचाएगा. लेकिन इन सब में प्रेम को चाकू लग जाएंगी और राही और अनु बुरी तरह से डर जाएंगे.
प्रेम-राही की लव स्टोरी हगी शुरू
वहीं, शो में आगे देखने को मिलेगा कि जैसे प्रेम को चाकू लगेगा तो वहां से गुंडे भाग जाएंगे. फिर राही प्रेम को उसके कमरे में लेकर जाएगी और उसका ख्याल रखेगी. इस दौरान दोनों करीब आएंगे, और दोनों के एक दूसरे से प्यार का एहसास होगा. अब देखना ये होगा जब माही को इस बारे में पता चलेगा तो घर में क्या नया बवाल खड़ा होगा. वहीं, जब अनुपमा को उसकी दोनों बेटी के लव ट्रायंगल के बारे में पता चलेगा तो वो किसका साथ देगी.
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar हुए घायल, अभिनेता को लगी गंभीर चोट, आनन-फानन में सेट पर पहुंचे डॉक्टर