Anupamaa Spoiler: आध्या-प्रेम-माही के बीच दिखेगा लव ट्राएंगल, शाह परिवार को बेघर करेगी अनुपमा

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. चलिए जानते हैं आज 1 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupamaa (24)

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं शो में अनुपमा सालों बाद अपनी बेटी आध्या को वापस घर लेकर आ गई है. लेकिन उसकी बेटी उसे अपनी मां नहीं मानती है. शो की कहानी में अपने प्रेम का किरदार ज्यादा नजर आने वाला है. एक तरउ अनुपमा उसे अपनी रसोई की जिम्मेदारी सौंप देगी. वहीं प्रेम औप आध्या की लव स्टोरी भी धीरे-धीरे शुरू हो रही है. लेकिन सिरियल में ट्विस्ट तब आएगा जब ये लव एंगल लव ट्राएंगल बन जाएगा. आज 1 नवंबर के एपिसोड में क्या-क्या नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे, चलिए जानते हैं-

Advertisment

अनुपमा ने प्रेम को सौंपी जिम्मेदारी

अनुपमा में देखने को मिला की अनु की रसोई की जिम्मेदारी अब प्रेम के पास है और वो नया  बावर्ची बन गया है.इसके साथ ही अनुपमा ने प्रेम को  शाह हाउस में रहने के लिए जगह भी दी है. अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रेम के घर में रहने और अनु की रसोई की जिम्मेदारी मिलने पर तोषू और अन्य घरवाले जलने लगेंगे और प्रेम पर नजर रखने की बात करेंगे. वहीं घर वाले प्रेम के घर में रहने से ऐतराज जताएंगे. ऐसे में अनु सभी को घर से बेघर करने कि धमकी देगी. वहीं दूसरी ओर माही को ऐसा लगेगा की प्रेम उसकी वजह से शाह हाउस में रहने आया है. 

आध्या-प्रेम-माही लव ट्राएंगल

शो में आगे दिखाया जाएगा कि माही को गलफहनी हे की प्रेम उसे पसंद करता है. वो मन ही मन प्रेम के साथ जिंदगी बिताने के सपने देखना शुरू करेगी. वहीं दूसरी ओर प्रेम  गाय के सामने बैठकर आध्या कि बुराई करेगा. उसी दौरान आध्या भी वहां पहुंच जाती है और दोनों के बीच फिर से बड़ा झगड़ा हो जाएगा. दोनों की इस लड़ाई और नोक-झोंक को देख तो यही लग रहा है कि इनके बीच जल्द ही प्यार शुरू हो जाएगा. लेकिन माही का बीच में आने कहानी में एख अलग ही ट्विस्ट लेकर आएगा. 

ये भी पढ़ें- Padmini Kolhapure सरेआम ब्रिटेन के राजा संग हुईं क्लोज, होना पड़ा ‘शर्मिंदा’

anupamaa actor Anupamaa star cast anupamaa promo Anupamaa Spoiler Anupamaa leap Anupamaa anupamaa show Anupama Spoilers
      
Advertisment