'अनुपमा' में आएगा ट्विस्ट, इन दो नए कलाकारों की होगी एंट्री

Anupamaa Twist: टीवी शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलता है. शो में दो नए कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है, जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.

Anupamaa Twist: टीवी शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलता है. शो में दो नए कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है, जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupamaa Maha Twist

Anupamaa Twist

Anupamaa Twist: टीवी शो अनुपमा इन दिनों ऐसे मोड पर पहुंच गया है, जहां प्रेम माही से सगाई तो कर लेता है, लेकिन फिर राही से सबके सामने प्यार का इजहार करता है. आने वाले एपिसोड में अब प्रेम और राही की शादी दिखाई जाएगी. लेकिन इन सबके  ट्विस्ट तब आएगा जब शो में दो नए कलाकारों की एंट्री होगी. उनके आने से शो का पूरा माहौल बदल जाएगा. चलिए जानते हैं कौन है ये तो कलाकार और शो में इनका क्या रोल होगा.

Advertisment

शो में होगी नए कलाकारों की एंट्री

अनुपमा में अब कोठारी परिवार यानी प्रेम के परिवार की एंट्री होने वाली है. अभी तक शो में प्रेम खुद को अनाथ बताता आ रहा है, वो अनुपमा से भी कहता दिखा था कि उसका कोई परिवार नहीं है. लेकिन अब प्रेम के परिवार का राज खुल जाएगा और उसके मां-पिता की एंट्री होगी. प्रेम की मां के रोल में झलक देसाई (Zalak Desai) और पिता के रोल में राहील आजम (Rahil Azam) नजर आएंगे. वहीं, इससे पहले प्रेम की बहन प्रार्थना का चेहरा सामने आ चुका है. हालांकि अनुपमा का परिवार इन सब से अभी तक वंचित है.

इन शोज में आ चुके हैं नजर

झलक देसाई और राहील आजम टीवी के जाने माने चेहरे हैं. अनुपमा से पहले झलक ‘मुंह बोली शादी’, ‘साजन घर जाना है’, ‘लाडो 2’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे शोज में  नजर आ चुकी हैं. वहीं, राहील को ‘हातिम’, ‘सीआईडी’, ‘तू आशिकी’, ‘मैडम सर’ और ‘अचानक 37 साल बाद’ में देखा जा चुका है. अब देखते हैं इन दोनों कलाकारों की एंट्री से अनुपमा में क्या ट्विस्ट देखने को मिलेगा और क्या कहानी में बदलाव आने ने शो को टीआरपी में उनकी पहली नंबर की पोजीशन वापस मिलेगी की नहीं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: राही को बेघर करेगी अनुपमा, माही के लिए उठाएगी ये बड़ा कदम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Anupamaa latest news in Hindi Anupamaa star cast Rupali Ganguly Anupamaa anupamaa actor Star Plus Show Anupamaa TV Show Anupamaa Anupamaa Star Plus
      
Advertisment