'सीनियर एक्टर्स करते थे बुरा बर्ताव', टीवी की इस हसीना ने किए थे चौंकाने वाले खुलासे

Tv Actress Struggle: इस खबर में हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने कामयाबी पाने से पहले बहुत कुछ झेला है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेस.

author-image
Uma Sharma
New Update
TV actress shivangi joshi made shocking revelations she said Senior actors used to behave badly

Tv Actress Struggle

Tv Actress Struggle: इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने करियर को बनाने के लिए काफी मेहनत की है. कई सितारों ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में बहुत कुछ झेला है, जिसे वो आज के समय में याद करके काफी परेशान हो जाते हैं. इस खबर में हम भी आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने कामयाबी पाने से पहले बहुत कुछ झेला है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं ये एक्ट्रेस. 

Advertisment

दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस ने करियर की शुरुआत में काफी रिजेक्शन झेले थे. वहीं शो के सेट पर सीनियर एक्टर्स ने उनका खूब मजाक भी उड़ाया था.

बुरा बर्ताव करते थे सीनियर एक्टर्स

आपको बता दें कि टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने एक बार एक इंटरव्यू में अपनी एक्टिंग जर्नी के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था, करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी दिक्कतों का सामना किया था. सेट पर उन्हें डायरेक्टर्स से काफी डांट पड़ती थी. इसके साथ ही सीनियर एक्टर्स उनका उनके साथ बुरा बर्ताव करते थे और उनका मजाक भी उड़ाते थे. तो उन्हें डांटते नहीं थे, लेकिन सेट पर मौजूद सीनियर्स एक्टर्स का बर्ताव उनके साथ अच्छा नहीं था.

सेट पर बेइज्जती करते थे सीनियर 

शिवांगी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि, जब वो अपना पहला शो कर रही थी तो सीनियर्स एक्टर्स कहते थे कि, 'पता नहीं कहां से ले आते हैं. सिर्फ शक्ल देखकर ले आते हैं. एक्टिंग तो आयति नहीं. हमारा टाइम हो रहा है. एक्टर्स की ये बातें सेट पर मौजूद एक्ट्रेस की मां सुनती थी. इसलिए उन्होनें मुझे हिम्मत दी और कड़ी मेहनत करने के लिए भी कहा.'

ये भी पढ़ें: Pakistan से लेकर पहलगाम और राम मंदिर तक, जासूस ज्योति मल्होत्रा के येवीडियोज हो रहे वायरल

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi shivangi joshi Career shivangi joshi rejection shivangi joshi news shivangi joshi age actress shivangi joshi Shivangi Joshi
      
Advertisment