/newsnation/media/media_files/2025/09/20/dipika-kakar-3-2025-09-20-13-55-33.jpg)
Dipika Kakar Photograph: (Dipika Kakar Vlog)
Dipika Kakar on Getting Hate: टीवी की दुनिया में सीरियल 'ससुराल सिमर का' से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की कुछ समय पहले लिवर कैंसर (Dipika Kakar Liver Surgery) की सर्जरी हुई थी. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी हेल्थ से रिकवर कर रही हैं और पति शोएब इब्राहिम और परिवार संग समय बिता रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस पर एक ओर मुसीबत आ पड़ी है और उन्हें लोगों की नफरत सहनी पड़ रही है. अब दीपिका वे अपने लेटेस्ट व्लॉग में इस बारे में बात की है.
क्यों दीपिका को मिल रही नफरत?
दरअसल, दीपिका को उनके क्लोथिंग ब्रांड 'लेबल डीकेआई' की वजह से ट्रोल किया जा रहा है. अपने नए व्लॉग में दीपिका ने पति शोएब के साथ मिलकर क्लोथिंग ब्रांड को लेकर अपनी बात रखी है. शोएब ने दीपिका को सपोर्ट करते हुए कहा कि- 'बहुत से लोग ऐसे हैं जो दीपिका के क्लोथिंग ब्रांड पर बुरे और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं. लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि वो रुक जाएंगी.' ऐसे में दीपिका कक्कड़ ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- 'हम सभी इंसान हैं और मेरी हिम्मत टूट जाती है ऐसी चीजें पढ़कर. लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो सवाल करते हैं मेरे ब्रांड के बारे में और पूछते हैं कि मैं नए प्रोडक्ट कब लॉन्च कर रही हूं. इससे मुझे प्रेरणा मिलती है कि मैं और अच्छा करूं.'
कैसी है एक्ट्रेस की हालत?
वहीं, इससे पहले दीपिका ने अपने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया था. उन्होंने बताया था कि कैंसर के इलाज के साइड इफेक्ट्स उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से काफी परेशान कर रहे हैं. दीपिका ने व्लॉग में कहा था- 'मैंने आज पूरा दिन आराम किया, क्योंकि मैं बहुत लो फील कर रही थी. ट्रीटमेंट के साइड इफेक्ट्स की अब आदत हो गई है. लेकिन ये हेयरफॉल, ये बहुत डराता है. बहुत ज्यादा बाल झड़ रहे हैं. जब मैं नहाकर आती हूं, तो 10–15 मिनट तक चुप रहती हूं, किसी से बात नहीं करती, क्योंकि बालों का झड़ना मेरे लिए सबसे डरावना है.' हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि ट्यूमर मार्कर और लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT) की रिपोर्ट्स नॉर्मल आई है.
ये भी पढ़ें- Katrina Kaif की बेबी बंप के साथ फोटो हो रही वायरल, क्या सच में प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस?