'प्रोड्यूसर के साथ सो तभी काम मिलेगा', इस एक्ट्रेस को मिला था ऐसा ऑफर

Actress Shocking Revelation: इस एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने ही काम करने के बदले उससे ऐसा कुछ करने के लिए कह दिया था, जिसके बाद हसीना पूरी तरह से टूट गई थी.

Actress Shocking Revelation: इस एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने ही काम करने के बदले उससे ऐसा कुछ करने के लिए कह दिया था, जिसके बाद हसीना पूरी तरह से टूट गई थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aishwarya s

Actress

Actress Shocking Revelation: बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाना आसान नहीं है. लोगों को यहां तक पहुंचने के लिए काफी कुछ झेलना पड़ता है. कई एक्ट्रेसेस से तो काम के बदले ऐसी-ऐसी डिमांड की जाती हैं, जिससे वो बुरी तरह परेशान हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ टीवी की एक एक्ट्रेस के साथ भी हुआ था. उसके तो खुद के बॉयफ्रेंड ने ही काम करने के बदले उससे ऐसा कुछ करने के लिए कह दिया था, जिसके बाद हसीना पूरी तरह से टूट गई थी.

कौन है ये टीवी एक्ट्रेस?

Advertisment

ये हसीना कोई और नहीं गुम है किसी के प्यार में नजर आईं ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) हैं. एक्ट्रेस को बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज में भी देखा गया है. एक्ट्रेस ने नील भट्ट से शादी की है और दोनों का बिग बॉस में देखा गया था. उस समय ऐश्वर्या के एक्स ने दावा किया था कि एक्ट्रेस ने उन्हें धोखा दिया था और बिना कुछ कहे ही उन्हें छोड़ दिया था. शख्स ने ये भी दावा किया था कि उसकी ऐश्वर्या संग शादी भी हुई थी. इसके बाद ऐश्वर्या ने इस बारे में रिएक्ट किया था और लोगों के सामने सच्चाई बताई थी.

ऐश्वर्या से कही थी गंदी बात

ऐश्वर्या ने इस मामले में एक इंटरव्यू में कहा था- 'मैं जब कॉलेज में थीं, तो राहुल पांड्या नाम के लड़के को डेट करती थी, लेकिन हमारी शादी नहीं हुई थी.वो कह रहा है कि मैंने उससे शादी की है तो मैरिज सर्टिफिकेट दिखाए. मैं उसे खींच के थप्पड़ मारूंगी.' इस दौरान ऐश्वर्या ने खुलासा किया कि उससे हसीना को एक्टर और प्रोड्यूसर के साथ सोने के लिए कहा था. हसीना ने कहा- 'वो मुझसे कहता था तू एक्टर और प्रोड्यूसर के साथ सो तभी तुझे काम मिल पाएगा.' इसके बात मैंने उससे ब्रेकअप कर लिया था.'

ये भी पढ़ें- मुस्लिम धर्मगुरु की पत्नी सना खान की मां का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने की दुआ की गुजारिश

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Aishwarya Sharma aishwarya sharma troll Aishwarya Sharma Big Boss मनोरंजन न्यूज़ aishwarya sharma news
Advertisment