New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/14/UF7zHX1nBjdjiZPvnpqC.jpg)
TRP This Week
टीवी शो के जितने भी फैंस है. उन्हें बड़ी ही बेसब्री से टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है. वहीं हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी टीवी के शो की टीआरपी लिस्ट आ गई है. हर बार की तरह इस बार भी हम आपके सामने टीआरपी लिस्ट लेकर आ गए है. टीआरपी लिस्ट में इस बार अनुपमा की जगह ये रिश्ता क्या कहलाता है ने बाजी मारी है. फैंस को अभिरा और रूही की प्रेग्नेंसी वाला सीन काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है.
Advertisment
बिग बॉस को नहीं मिली टॉप 10 में जगह
टीवी सीरियल्स की 45वें सप्ताह की BARC रेटिंग आ चुकी है. अनुपमा अपनी नंबर 1 पोजिशन से नीचे आ चुका है. वहीं सलमान खान के कंट्रोवर्शी शो बिग बॉस को टॉप 10 में भी जगह नहीं मिली है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्टार प्लस का शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नंबर 1 पोजिशन पर है. ये रिश्ता ने अनुपमा को पछाड़कर टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर बाजी मारी है. शो सालो बाद पहले नंबर पर आया है. शो की रेटिंग की बात करें तो शो की रेटिंग 2.3 है.
अनुपमा
वहीं दूसरे नंबर पर शो 'अनुपमा' है. कई सालों बाद शो में गिरावट आई है. शो की रेटिंग की बात करें तो शो की रेटिंग 2.2 है. हाल ही में शो में 15 साल का लीप आया था. जिसके बाद सारे किरदार बदल दिए है. जिसकी वजह से लोगों को शो में कुछ खास मजा नहीं आ रहा है.
उड़ने की आशा
स्टार प्लस का शो 'उड़ने की आशा' इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में काफी बड़ा उछाल आया है. शो ने 2.1 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है. फैंस को सीरियल की कहानी काफी मजेदार लग रही है.
एडवोकेट अंजली अवस्थी
श्रीतमा मित्रा अभिनीत 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' इस वीक 2.0 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर कायम है. इस सीरीयल की फैन फोलविंग बढ़ गए है. दर्शकों को इसकी कहानी और किरदार दोनों पसंद आ रहे हैं.
झनक
वहीं हिबा नवाब का शो 'झनक' भी पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है. पहले यह शो दूसरे स्थान पर हुआ करता था. वहीं अब शो पांचवें नंबर पर आ गया है.
गुम है किसी के प्यार में
शो 'गुम है किसी के प्यार में' लीप के बाद लीआरपी लिस्ट में काफी ज्यादा नीचे आ गया है. शो की कहानी आजकल फैंस को इतनी कुछ समझ नहीं आ रही है. जिसके बाद शो छठे नंबर पर आ गया है. शो की रेटिंग की बात करें तो शो की रेटिंग 1.9 है.
मेरा बालम थानेदार
कलर्स टीवी का शो 'मेरा बालम थानेदार' ने इस वीक टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. श्रुति चौधरी का यह शो 1.4 रेटिंग के सातवें स्थान पर है. शो की कहानी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है.
ghum hai kisi ke pyaar mein
ye rishta kya kahlata hai
barc trp list
TRP This Week
BARC TRP rating
TRP
Anupama