'अनुपमा' को पछाड़ ये शो बना नंबर 1, यहां देखिए टॉप 10 शोज की TRP लिस्ट

Trp Rating: इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स आ गई हैं. वहीं इसमें अनुपमा इस बार भी नंबर वन पर नहीं आ पाया है. आइए आपको बताते हैं इस बार कौन-सा शो नंबर 1 पर है?

Trp Rating: इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग्स आ गई हैं. वहीं इसमें अनुपमा इस बार भी नंबर वन पर नहीं आ पाया है. आइए आपको बताते हैं इस बार कौन-सा शो नंबर 1 पर है?

author-image
Uma Sharma
New Update
This show beat Anupama to become number 1 see the TRP list of top 10 shows here......

TRP Rating this week

Trp Rating: टीवी शोज के दर्शक हर हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो जानना चाहते हैं आखिर उनका पसंदीदा सीरियल किस नंबर पर रैंक कर रहा है. ऐसे में अनुपमा शो के फैंस के लिए बुरी खबर है. जी हां, ये शो इस बार भी नंबर 1 पर नहीं है. हालांकि, उड़ने की आशा के फैंस खुशी मना सकते हैं. आपको बता दें कि ये शो पिछले हफ्ते से ही नंबर एक की पॉजिशन पर बना हुआ है. आइए आपको बताते हैं इस बार की टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में कौन-कौन से शोज के नाम हैं. 

Advertisment

टीआरपी रेटिंग्स में ये शो हैं टॉप पर

जैसा कि हमने आपको बताया नंबर एक पर 'उड़ने की आशा' बना हुआ है. वहीं दूसरे नंबर पर 'अनुपमा' है. बात करें नंबर तीन की तो, 'मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर' ने अपनी जगह बनाई हुई है. इसके साथ ही इस लिस्ट में चौथे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बना हुआ है. वहीं 'जादू तेरी नजर' सीरियल के फैंस के लिए गुड न्यूज़ है. जी हां, ये शो छठे नंबर से पांचवें नंबर पर आ गया है. वहीं छठे नंबर पर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' शो आ गया है. 

इस शो को पसंद कर रहे हैं लोग 

इसके अलावा, बात करें सातवें नंबर की तो ये जगह 'मंगल लक्ष्मी' सीरियल को मिली है. वहीं आठवें नंबर पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' है. इसके साथ ही इस लिस्ट में नौवें नंबर पर 'झनक' सीरियल है. वहीं बता दें, इस टीआरपी लिस्ट में 10वें नंबर पर 'लाफ्टर शेफ-अनलिमिटेड एंटरटेमेंट' ने अपनी जगह बना ली है. ये शो पीछे हफ्ते 11वें नंबर पर था, इसका मतलब इस शो को फैंस पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि ये शो अब टीआरपी लिस्ट में ऊपर उठ रहा है. 

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान से सीधा युद्ध होना चाहिए', इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बहन ने पहलगाम हमले पर कही ये बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Anupama मनोरंजन की खबरें tarak mehta ka ooltah chashma BARC TRP ratings BARC TRP rating TRP ratings TRP rating week TRP rating Trp ratings week CID udne ki aasha tv serial trp rating
      
Advertisment