TRP List: दूसरे हफ्ते में औंधे मुंह गिरा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', इस शो ने मारी बाजी

TRP List This Week: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है और इस बार इस लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. तो चलिए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट...

TRP List This Week: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट आ गई है और इस बार इस लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. तो चलिए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट...

author-image
Uma Sharma
New Update
TRP List This Week Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi fell flat in second week anupamaa show won in list

TRP List This Week

TRP List This Week: हर हफ्ते टीवी सीरियल्स की टीआरपी लिस्ट जारी की जाती है. ऐसे में अब इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ चुकी है. जी हां, टीआरपी लिस्ट के 31वें हफ्ते में जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला है. पिछले हफ्ते शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' पहले नंबर पर था, वो इस हफ्ते चौथे नंबर पर गिर गया है. तो आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन सा शो नंबर 1 बना है.

Advertisment

नंबर 1 पर 'अनुपमा'

आपको बता दें कि टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते सबसे ऊपर अनुपमा शो है. इस शो के दर्शकों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है, और इस हफ्ते इसे 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. अनुपमा के फैंस शो में हो रहे रोमांचक ट्विस्ट और टर्न्स को बहुत पसंद कर रहे हैं.

नंबर 2 पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो भी लगातार अपनी जगह बनाए हुए है और इस हफ्ते दूसरे नंबर पर आ गया है. ये शो सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है और अब भी इसके फैंस की कोई कमी नहीं है.

नंबर 3 पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तीसरे नंबर पर आ गया है. शो की कहानी अब दर्शकों को और भी ज्यादा पसंद आने लगी है. सोशल मीडिया पर फैंस इस बारे में सवाल भी कर रहे हैं कि क्या मेकर्स ने पुराने राइटर्स को फिर से वापस ले लिया है, क्योंकि शो में अब वही पुराना टच नजर आ रहा है.

नंबर 4 पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'

वहीं इस हफ्ते 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' चौथे नंबर पर आ गया है. शो को 1.8 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. हाल ही में शो को अपने बॉडी डबल की वजह से भी मीडिया में चर्चा का विषय बना था.

नंबर 5 पर 'उड़ने की आशा'

वहीं आपको बता दें कि इस हफ्ते 'उड़ने की आशा' ने पांचवें नंबर पर जगह बनाई है.

बाकी शोज से की लिस्ट

छठे नंबर पर है 'तुम से तुम तक है'. सातवें नंबर पर है 'मंगल लक्ष्मी' तो वहीं आठवें नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर' है. इसके साथ ही नौवें नंबर पर 'मन्नत हर खुशी पाने की' है और दसवें नंबर पर 'आरती अंजलि अवस्थि' है. 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड का वो गाना जो हिट भी बना और विवादित भी, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi TRP List barc trp list Tv trp list trp list 2025 TRP List This Week
Advertisment