रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ कॉन्सर्ट एंजॉय करती दिखीं तृप्ति डिमरी, वायरल फोटो ने खोला राज

Tripti Dimri With Rumored Boyfriend: तृप्ति डिमरी काफी समय से सैम मर्चेंट संग रिलेशनसिप को लेकर सुर्खियों में हैं. अब एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ सैम भी नजर आए हैं.

Tripti Dimri With Rumored Boyfriend: तृप्ति डिमरी काफी समय से सैम मर्चेंट संग रिलेशनसिप को लेकर सुर्खियों में हैं. अब एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ सैम भी नजर आए हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tripti D

Tripti Dimri With Rumored Boyfriend

Tripti Dimri With Rumored Boyfriend: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी फिल्म 'एनिमल' के बाद से ही चर्चाओं में बनी हुई हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस का रोल भले ही छोटा था, लेकिन वो लोगों को इतना पसंद आया कि उन्हें नेशनल क्रश ही बना दिया. एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस सैम मर्चेंट (Sam Merchant) संग रिलेशनसिप को लेकर सुर्खियों में हैं. अब एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके साथ सैम भी नजर आए हैं. 

Advertisment

तृप्ति की रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग फोटो 

दरअसल, हाल ही में तृप्ति डिमरी कनाडाई सिंगर और म्यूजिशियन ब्रायन एडम्स के मुंबई कॉन्सर्ट में पहुंची थी. एक्ट्रेस ने इन दौरान अपनी कई वीडियो इंस्टाग्राम (Tripti Dimri Video) पर शेयर की है. वहीं एक्ट्रेस ने एक फोटो अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड  सैम मर्चेंट के साथ भी शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में दोनों का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, एक्ट्रेस ने हाथ की फोटो शेयर की है. लेकिन उन्होंने इस फोटो में सैम को टैग किया है, ऐसे में फैंस को पता चल गया कि वो कॉन्सर्ट में  सैम मर्चेंट के साथ गई थी. 

TD

बाइक राइड का वीडियो वायरल

बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब तृप्ति को सैम के साथ देखा गया है. कुछ दिनों पहले दोनों का बाइक राइड करते हुए वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस दौरान एक्ट्रेस ने  पब्लिक की नजर से बचने के लिए मास्क लगाया था, लेकिन इसके बाद भी वह कैमरो में कैद हो गई. वीडियो में तृप्ति ब्लू जींस और व्हाइट टॉप पहने नजर आई थी. तृप्ति ने जैसे ही कैमरा देखा वैसे ही उन्होंने तुरंत अपना चेहरा दूसरी ओर घुमा लिया था. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार  कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के साथ  ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiya 3)  में देखा गया था. वहीं अब वो धड़क 2 में नजर आएंगी. 

ये भी पढ़ें- आलिया-रणबीर साथ में दे रहे थे पोज, बीच में घूसीं रिद्धिमा कपूर, फिर जो हुआ खुद देख लें आप

sam merchant Tripti Dimri Tripti Dimri looks Trupti Dimri and Sam Merchant Tripti Dimri Affair Tripti Dimri Boyfriend Animal Tripti Dimri Tripti Dimri photos Tripti Dimri films Tripti Dimri viral video
      
Advertisment