Viral Video: 'इसका मुंह काला करो', Tripti Dimri ने किया कुछ ऐसा कि भड़क गए लोग

Tripti Dimri Controversy: तृप्ति डिमरी को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा. जिसमें लोग एक्ट्रेस के ऊपर भड़कते नजर आए. लोगों ने पोस्टर पर तृप्ति क मुंह को काला कर दिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Tripti Dimri

Tripti Dimri Controversy

Tripti Dimri Controversy: रणबीर कपूर के साथ संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में 'भाभी 2' का किरदार निभाने के बाद तृप्ति डिमरी की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है. एक्ट्रेस की बैक-टू-बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं. बैड न्यूज के बाद एक्ट्रेस विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya ka wo wala Video) और भूल भूलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) में नजर आने वाली हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो गया है. जिसमें लोग एक्ट्रेस के ऊपर भड़कते नजर आए. लोग इतने ज्यादा गुस्से में दिखे कि उन्होंने पोस्टर पर तृप्ति क मुंह को काला कर दिया. आखिर क्या है पूरा मामला, जानते हैं....

Advertisment

इवेंट में नहीं पहुंची तृप्ति

दरअसल, तृप्ति डिमरी को जयपुर में एक इवेंट का हिस्सा बनना था. लेकिन एक्ट्रेस ने इसे  स्किप कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें वहां पहुंचे लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. इवेंच में पहुंची महिलाओं ने एक्ट्रेस के खिलाउ लीगल एक्शन लने की बात भी कही है. वहीं, उनके पोस्टर पर कालिख बी पोती. महिलाओं ने एक्ट्रेस की फिल्मों को बायकॉट करने को भी कहा. इसके साथ ये दावा किया जा रहा है कि तृप्ति ने इस इवेंट में पहुंचने के लिए मोटी रकम ली थी, लेकिन इसके बावजूद भी वो इवेंट अटेंड करने नहीं पहुंची. एक अन्य महिला ने कहा- 'मैंने आधा पैसा ट्रांसफर कर दिया था और दूसरा करने वाली थी.  कुल सौदा 5.5 लाख रुपये का था.  उन्होंने आज हमारा अपमान किया है. पैसे लेने के बाद, समय बदल रही है.'

एक्ट्रेस का मुंह किया काला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Tripti Dimri Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक महिला बहुत गुस्से में नजर आ रही हैं. इस दौरान वो कहती है- 'कोई इसकी मूवीज नहीं देखेगा. कमिटमेंट करके ये लोग आते नहीं हैं. टाइम मैनेजमेंट आना चाहिए. कौन-सी बड़ी सेलिब्रिटी बनी है? कोई जानता भी नहीं है इसका नाम. हम तो आए थे देखने की कौन है ये. अभी तक कोई जानता नहीं है और ये उसकी जिंदगी है. वो सेलिब्रिटी कहलाने लायक बिल्कुल भी नहीं है.' इस बीच कई महिलाएं चिल्ला रही हैं- 'मुंह काला करो इसका.' तृप्ति के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके बाद एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन संग दीवाली में 'भूल भुलैया 3'मे नजर आएंगी फिर सिद्धांत चतुर्वेदी संग 'धड़क 2' में भी दिखेंगी. 

ये भी पढ़ें- Video: Kareena Kapoor ने भरे मंच पर सैफ को किया इग्नोर, शर्मिंदा हो गए छोटे नवाब

Tripti Dimri photos तृप्ति डिमरी एनिमल तृप्ति डिमरी ब्रेकअप तृप्ति डिमरी बैड न्यूज Tripti Dimri films Entertainment News in Hindi Tripti Dimri Animal Tripti Dimri Tripti Dimri Movies Tripti Dimri career Tripti Dimri looks tripti dimri bad news Rajkummar Rao Tripti Dimri
      
Advertisment