सोशल मीडिया पर कई यूट्यूब स्टार्स बॉलीवुड में रातोंरात स्टार्स बन जाते हैं तो कुछ यूट्यूब में ही अपना काम करते रहते हैं. आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की नेशनल क्रश की. जो कि आज 'भाभी 2' के नाम से जानी जाती है. इस एक्ट्रेस ने सालों पहले यूट्यूब पर अपनी कला का प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई.
कौन है एक्ट्रेस
दरअसल, हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि तृप्ति डिमरी है. जो रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आई थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस का रोल छोटा था, लेकिन रणबीर संग इंटीमेट सीन्स देकर वो रातोंरात स्टार बन गई.
फिल्म के सीन से बनीं स्टार
फिल्म एनिमल बीते साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इसके साथ ही फिल्म में तृप्ति डिमरी का बोल्ड सीन जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस बोल्ड सीन के कारण तृप्ति ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म एनिमल के कारण तृप्ति रातोंरात स्टार बन गईं.
तृप्ति डिमरी का ये था गोल
एक्ट्रेस एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता का नाम दिनेश और मां का नाम मीनाक्षी है. एक्ट्रेस ने सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन की. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि, उनका गोल टेनिस प्लेयर बनना था. लेकिन बाद में उनकी दिलचस्पी एक्टिंग की ओर बढ़ गई.
एक्टिंग के लिए छोड़ा घर
जब एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में आने का फैसला किया था, तब उनकी फैमिली इसके खिलाफ थी. लेकिन उस वक्त एक्ट्रेस को एक्टिंग का भूत सवार हो गया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पूणे से एक्टिंग सीखी और अपना घर छोड़ कर मुंबई आ पहुंचीं. यहां आने के कुछ साल तक स्ट्रगल करने के बाद तृप्ति को फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया.