Advertisment

Top Celebrity Taxpayers List: खूब नोट छाप रहें किंग खान, बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर; टॉप-20 से बाहर हुए अक्षय कुमार

Top Celebrity Taxpayers List: शाहरुख खान हाईएस्ट टैक्स पेयर भरने वाले एक्टर बन गए हैं. उन्होंने सलमान खानऔर अमिताभ बच्चनको पछाड़ दिया है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में और किस-किसका नाम शामिल है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
SHAHRUKH

Top Celebrity Taxpayers List

Top Celebrity Taxpayers List: फॉर्च्यून इंडिया (Fortune India) ने कुछ दिनों पहले भारत में सबसे अमीरों की लिस्ट जारी की थी. वहीं अब एक नई सूची जारी की गई है, जिसमें  सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज का नाम है. इस मामेल में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख (Shah Rukh Khan) हाईएस्ट टैक्स पेयर भरने वाले एक्टर भी बन गए हैं. उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को पछाड़ दिया है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में और किस-किसका नाम शामिल है और कौन कलाकार किनता टैक्स भरता है. 

Advertisment

बॉलीवुड के बादशाह से सभी को पछाड़ा

फॉर्च्यून इंडिया की नई लिस्ट के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एडवांस्ड टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शाहरुख खान टॉप पर हैं. उन्होंने  FY24 में कुल 92 करोड़ रुपये का टैक्स भरा है.  बॉलीवुड जगत के और कलाकारों पर नजर डाले तो इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी है, जिन्होंने 75 करोड़ का टैक्स भरा. वहीं, अभिताब बच्चन 71 करोड़, अजय देवगन 42 करोड़. इस लिस्ट में रणबीर कपूर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने 36 करोड़ रुपये का कर भुगतान किया है. इसके बाद ऋतिक रोशन 28 और कॉमेडियन कपिल शर्मा 26 करोड़ भर चुके हैं. इस लिस्ट में करीना कपूर, शाहिद कपूर और कैटरीना कैफ सहित कई अन्य हस्तियों के नाम भी शामिल हैं. जिन्होंने 11 करोड़ से 26 करोड़ रुपये तक का भुगतान किया है. वहीं अक्षय कुमार टॉप 20 की लिस्ट से बाहर हैं.

Advertisment

अमिरों की लिस्ट में भी किंग खान

 शाहरुख का पॉपुलैरिटी के मामले में कोई जवाब नहीं है. देश से लेकर विदेश तक उनके करोड़ों फैंस हैं. एक तरफ जहां किंग खान हाईएस्ट टैक्स पेय की लिस्ट में टॉप पर है. वहीं, इससे पहले उनका नाम अमिरों की लिस्ट में भी सामने आया था. जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 7300 करोड़ हो गई है. वहीं शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म डंकी में देखा गया था. वहीं अब वह जल्द ही फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- कॉपी कैट! एक जैसे कपड़ें पहनकर पहुंचीं ये दो एक्ट्रेस, यूजर्स ने बताया कौन लगी बेहद Hot?

Top Celebrity Taxpayers List Amitabh Bachchan Salman Khan akshay-kumar shahrukh khan
Advertisment
Advertisment