Advertisment

इस विलेन ने बोल्डनेस के मामले में छोड़ा हीरोइनों को पीछे, लंबे बाल और मस्कुलर बॉडी देख खुद को रोक नहीं पाएंगी हसीनाएं

क्या कभी किसी ने सोचा था कि बॉलीवुड में हीरो हीरोइन को ही नहीं बल्कि विलेन को भी पूछेंगे. लेकिन आज के समय में विलेन को भी काफी ज्यादा तवज्जो दी जाती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
राहुल देव bold pics (Social Media) (4)

राहुल देव (Social Media)

Advertisment

क्या कभी किसी ने सोचा था कि बॉलीवुड में हीरो हीरोइन को ही नहीं बल्कि विलेन को भी पूछेंगे. लेकिन आज के समय में विलेन को भी काफी ज्यादा तवज्जो दी जाती है. एक फिल्म में निगेटिव किरदार भी काफी अहम होता है. आज हम आपको एक ऐसे 90 के मशहूर विलेन के बारे में बताने वाले हैं 90s के फेमस विलेन का बात कर रहे हैं. जिसने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया था.

अपने किरदार से जीता लोगों का दिल 

राहुल देव bold pics (Social Media)

अगर आप नहीं पहचान पाए हैं तो हम बात कर रहे हैं मशहूर अभिनेता राहुल देव की. राहुल देव आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. राहुल का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके पिता हरि देव दिल्ली के पूर्व कमिश्नर रह चुके हैं. लेकिन राहुल ने कभी पुलिस फोर्स ज्वाइन करने के बारे में नहीं सोचा. पूर्व कमिश्नर का बेटा होकर भी फिल्मों में खूंखार विलेन बना और लोगों का खूब दिल जीता. 

फिल्मों में किया खूंखार विलेन का रोल 

राहुल देव bold pics (Social Media)

राहुल ने मॉडलिंग की दुनिया में खूब काम किया और काफी नाम भी कमाया. इसके बाद उन्होंने अपनी किस्मत को चमकाया और एक्टर को सनी देओल के साथ फिल्म ‘चैंपियन’ में काम करने का मौका मिला. राहुल अपनी पहली ही फिल्में में एक खूंखार विलेन के रोल में दिखाई दिए थे. जिसने लोगों को खूब डाराया. फिल्म में राहुल के साथ सनी देओल और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद एक्टर ने कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया. राहुल ने सिर्फ हिंदी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी अपना खूब नाम कमाया है. इसके अलावा राहुल ने कई वेब सीरिज में भी काम किया है. 

पत्नी की मौत का सदमा 

राहुल देव bold pics (Social Media) (2)

राहुल देव अपनी पत्नी रीना देव को बहुत ज्यादा प्यार करते थे लेकिन उनका साल 2009 में कैंसर के कारण निधन हो गया. जिसके बाद राहुल देव पूरी तरीके से टूट चुके थे. उनको समझ नहीं आ रहा था कि 11 साल के बेटे की वह परवरिश कैसे करेंगे. लेकिन इसके बावजूद धीरे-धीरे वह सदमे से उबर गए और उन्होंने अपने बेटे की अच्छी से परवरिश करी. 

इस एक्ट्रेस के साथ रह रहे हैं लिव इन में 

राहुल देव bold pics (Social Media) (3)

जब राहुल देव ने अपनी पत्नी के निधन के बाद अकेला महसूस किया तो उनकी मुलाकात मुग्धा गोडसे के साथ हुई. मुग्धा गोडसे, राहुल से उम्र में तकरीबन 18 साल छोटी है. लेकिन दोनों को एक दूसरे का स्वभाव इतना ज्यादा पसंद आया कि दोनों में बहुत गहरी दोस्ती हो गई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और साल 2015 में दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. हालांकि अभी तक दोनों ने शादी नहीं की है और लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. राहुल और मुग्धा दोनों ने कहा कि हमें शादी की कोई भी जरूरत महसूस नहीं होती है क्योंकि हम इस जिंदगी से पूरी तरीके से खुश हैं.

ये भी पढ़ें - इस एक्टर ने उड़ाई आलिया भट्ट की आवाज की खिल्ली, राहा की मम्मी ने किया ऐसे रिएक्ट!

rahul dev Rahul Dev Hindi Movies Rahul Dev Negative Role Rahul Dev Acting Career champion rahul dev birthday
Advertisment
Advertisment
Advertisment