/newsnation/media/media_files/2025/06/29/this-veteran-singer-got-angry-at-diljit-dosanjh-gave-reply-and-say-india-belongs-to-our-father-2025-06-29-19-47-15.jpg)
Abhijeet Bhattacharya On Diljit Dosanjh
Abhijeet Bhattacharya On Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म भारत में तो रिलीज नहीं हो पाई, लेकिन विदेशों में इसका प्रदर्शन शुरू हो चुका है. वहीं फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर दिलजीत को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. कई यूजर्स ने एक पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने पर दिलजीत की कड़ी आलोचना की है और फिल्म के बायकॉट की मांग की है.
दिलजीत ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
वहीं हाल ही में अपने ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ के दौरान दिलजीत ने ट्रोलर्स को मंच से करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'अगर खिलाफ है... तो होने दो, जान थोड़ी है. ये सब धुआं है, आसमान थोड़ी है. सभी का खून शामिल है इस मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.' उनके इस बयान पर कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों ने जोरदार तालियों और हूटिंग के साथ दिलजीत का समर्थन किया. सोशल मीडिया पर भी ये बयान तेजी से वायरल हो गया है. कुछ लोग इसे दिलजीत का साहसी रुख बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे देश के प्रति असंवेदनशीलता मान रहे हैं.
अभिजीत भट्टाचार्य का तीखा विरोध
ऐसे में फेमस सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने दिलजीत के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिलजीत का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'हिंदुस्तान हमारे बाप का है… हमारे बाप के बाप के पूर्वजों का है.' इसके साथ ही उन्होंने हाथ में तिरंगा पकड़े एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें ‘सारे जहांसे अच्छा’ गाना बज रहा था.
फिल्म के बॉयकॉट की मांग
‘सरदार जी 3’ को लेकर विवाद अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. जहां एक तरफ फिल्म के बॉयकॉट की मांग हो रही है, वहीं दूसरी ओर दिलजीत को उनके फैंस और कुछ फिल्मी हस्तियों का समर्थन भी मिल रहा है. इससे पहले भी दिलजीत कई बार अपने बेबाक विचारों के चलते ट्रोलिंग का सामना कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: शेफाली जरीवाला की मौत से टूटीं प्रियंका चोपड़ा, पोस्ट शेयर कर बोलीं-'बहुत दुखी हूं'