/newsnation/media/media_files/2025/06/13/6VKxO2Dskvu1PfmIvwfX.jpg)
एक ही फ्रेम में पूरी फैमिली के साथ दिखे संजय
Sunjay Kapur family photo: करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर का बीती रात 12 जून 2025 को लंदन में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया.खबरों के मुताबिक संजय पोलो खेल रहे थे तभी अचानक उनके सीने में दर्द महसूस हुआ और वह मैदान में गिर पड़े, इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका यूं अचानक चला जाना उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए बड़ा सदमा है.
एक फ्रेम में पूरी फैमिली के साथ दिखे संजय
वहीं संजय कपूर के निधन के बाद उनकी एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वो अपने पूरे परिवार के साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर साल 2023 की है, जब संजय कपूर और करिश्मा कपूर को साथ में देखा गया था. ये मौका बेटी समारा के 18वें जन्मदिन का था. इस मौके पर करिश्मा के संजय के अलावा बेटी समायरा, बेटे कियान और संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव और उनके बेटे अजारियस और बेटी सफीरा चटवाल भी नजर आ रहे हैं. संजय द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर वाकई फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की याद दिला रहा है.
A father holds his daughter’s hand for a short while, but he holds her heart forever. Happy 18th birthday to my first love, Samaira. Welcome to adulthood. Remember to be responsible and live your life to the fullest. You are beautiful inside out. And we are all so proud of you ♥️ pic.twitter.com/zehZE9dVoq
— Sunjay Kapur (@sunjaykapur) March 11, 2023
बेटी के बर्थडे पर शेयर की थी फैमिली फोटो
वायरल हो रही इस तस्वीर को संजय कपूर ने खुद शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बेटी समायरा को 18वें बर्थडे की बधाई दी थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'एक पिता अपनी बेटी का हाथ कुछ समय के लिए थामता है, लेकिन वह हमेशा उसका दिल थामे रहती है. मेरे पहले प्यार, समायरा को 18वें जन्मदिन की शुभकामनाएं. अडल्टहुड में आपका स्वागत है. जिम्मेदार बनना और अपना जीवन पूरी तरह से जीना याद रखें. हम सभी को आप पर बहुत गर्व है.'
करिश्मा से तलाक के बाद भी बच्चों से था खास रिश्ता
बता दें कि करिश्मा से तलाक एक बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से 2017 में शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटा अजारियस हुआ.लेकिन आपको बता दें कि प्रिया की संजय से दूसरी शादी थी, उन्हें पहली शादी से एक बेटी सफीरा चटवाल है. हालांकि संजय अपने चारों बच्चों का खूब ध्यान रखते थे. करिश्मा से तलाक के बाद भी उनके रिश्ते बच्चों के साथ काफी अच्छे थे, वो हमेशा उनसे मिलने मुंबई आया करते थे और उनके साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते थे. वहीं प्रिया का बॉन्ड भी संजय और करिश्मा के बच्चों के साथ काफी बढ़िया है. वो अक्सर समायरा और कियान संग वक्त बिताती थीं. संजय और प्रिया के बेटे अजारियस संग कियान और समायरा का काफी अच्छा बॉन्ड है. तो वहीं प्रिया की पहली शादी से हुई बेटी सफीरा चटवाल संग भी दोनों की अच्छी दोस्ती है.
ये भी पढ़ें-'उसके सिस्टम में अय्याशी है', संजय कपूर से नफरत करते थे रणधीर कपूर, खुलेआम दामाद के बारे में कही थी ऐसी बात