अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी तोड़ने के लिए लड़की ने काट ली थी कलाई! खुद को बताया था बच्चन परिवार की बहू

Abhishek-Aishwarya: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी. लेकिन क्या आपको पता है कि कपल की शादी से एक दिन पहले बच्चन परिवार के घर के बाहर कितना हंगामा हुआ था. आइए बताते हैं कि ये हंगामा किसने और क्यों किया था.

Abhishek-Aishwarya: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई थी. लेकिन क्या आपको पता है कि कपल की शादी से एक दिन पहले बच्चन परिवार के घर के बाहर कितना हंगामा हुआ था. आइए बताते हैं कि ये हंगामा किसने और क्यों किया था.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-12-04T192038.185

अभिषेक बच्चन के लिए इस माॅडल ने काट ली थी अपनी नस!

Abhishek-Aishwarya: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बीते कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कपल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें चल रही हैं. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल, 2007 को बड़े ही धूमधाम से शादी रचाई थी. 17 साल साल पहले अभिषेक बच्चन सेहरा बांध कर अपनी दुल्हनिया लेने बारात लेकर पहुंचे थे, तो इस दौरान पूरा बच्चन परिवार खुशी से झूमता हुआ दिखाई दिया था. लेकिन क्या आपको बता है कि किसी ने खुशी के इस रंग में भंग डालने की कोशिश की थी?

Advertisment

प्रतीक्षा के सामने मॉडल ने किया हंगामा

बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी से एक रात पहले बच्चन परिवार के घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ था. कपल की शादी से ठिक एक दिन पहले यानी कि 19 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा के सामने एक मॉडल ने खूब बवाल मचाया था. रिपोर्ट के मुताबिक, उस लड़की ने दावा किया था कि अभिषेक ने उससे शादी की है और वो उनकी पत्नी है. शादी से एक दिन पहले इस तरह की बातें सुनकर सभी हैरान रहे गए थे.

अभिषेक के लिए काट ली अपनी कलाई

जिस लड़की ने ये हंगामा किया था उसका नाम जाह्नवी था, जो खुद को अभिषेक बच्चन की पत्नी बता रही थी. इतनी ही नहीं, उस लड़की ने अभिषेक के लिए अपनी कलाई भी काट ली थी, जिस वजह से उसे फौरन अस्पताल में ले जाया गया. वहीं सुसाइड करने की जुर्म में जाह्नवी को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया था. 

खुद को बताया अभिषेक की पत्नी

बता दें कि जाह्नवी ने अभिषेक के साथ उनकी फिल्म दस में काम किया था. उनका कहना था कि कुछ दोस्तों के सामने अभिषेक ने उनसे शादी भी रचाई थी. वहीं जब उनसे सबूत मांगा गया तो उसने जवाब में कहा कि प्यार को किसी सबूत की जरूरत नहीं होती है. जाह्नवी के इस हंगामे की उस वक्त खूब चर्चा हुई थी. हालांकि किसी तरह मामले को शांत किया गया. और अगले दिन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की धूमधाम से शादी हुई. 

ये भी पढ़ें- महाकुंभ के लिए 24 साल बाद भारत लौंटी Mamta Kulkarni, बोल्ड दिखने वाली एक्ट्रेस का सालों बाद ऐसा हो गया है हाल

Entertainment News in Hindi Bollywood News Aishwarya Rai bachchan मनोरंजन की खबरें Abhishek Bachchan एंटरटेनमेंट न्यूज bollywood gossip abhishek aishwarya wedding
      
Advertisment