'यह जीत ही नहीं, बल्कि एक प्रेम कहानी है', सुनील शेट्टी ने RCB की जीत पर 'विरुष्का' मोमेंट शेयर कही ये बात

IPL 2025: ​ सुनील शेट्टी ने अपने इंंस्टा पर एक 'विरुष्का’ Moment' शेयर किया है, जिसमें विराट अपनी लेडी लक अनुष्का के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं. ये नजारा ​RCB के ट्रॉफी जीतने के बाद का है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है.

IPL 2025: ​ सुनील शेट्टी ने अपने इंंस्टा पर एक 'विरुष्का’ Moment' शेयर किया है, जिसमें विराट अपनी लेडी लक अनुष्का के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं. ये नजारा ​RCB के ट्रॉफी जीतने के बाद का है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-04T123620.494

सुनील ने दिखाया 'विरुष्का’ मोमेंट

IPL 2025: 17 साल से RCB के फैंस जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वो आखिरकार खत्म हो गई. आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. यह ट्रॉफी विराट कोहली के लिए बहुत मायने रखती है, यही वजह है कि उन्हें मैदान पर रोते हुए देखा गया. टीम ने पहली बार ट्रॉफी जीती, जिसकी खुशी सारे खिलाड़ियों के साथ ही उनके परिवार और फैंस के चेहरे पर साफ दिखी. जहां अनुष्का शर्मा हर बार की तरह विराट कोहली को सपोर्ट करने पहुंचीं, तो इस शानदार जीत के बाद भला 'विरुष्का’ Moment' कैसे देखने को नहीं मिलता.

Advertisment

सुनील ने दिखाया 'विरुष्का’ मोमेंट

अब हाल ही में सुनील शेट्टी ने 'विरुष्का’ मोमेंट का एक खूबसूरत नजारा फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें  विराट अपनी लेडी लक अनुष्का के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं. ये नजारा ​RCB के ट्रॉफी जीतने के बाद का है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है. सुनील शेट्टी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि जीत के बाद अनुष्का विराट की तरफ बच्चों की तरह खुशी से दौड़ती हुई आ रही हैं. इसके बाद वह लपक कर विराट को टाइट हग कर लेती हैं. फिर अनुष्का दोनों हाथों से विराट का चेहरा पकड़ती हैं. इसके बाद विराट अनुष्का के माथे पर किस करते हैं. सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर 'जग घूमया' गाने की लाइन्स बज रही हैं- तुझे आती है निभानी कही.

 'यह जीत ही नहीं,एक प्रेम कहानी है'- सुनील शेट्टी

वहीं सुनील शेट्टी ने 'विरुष्का’ Moment' का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, '18 साल, अनगिनत रन, अनंत विश्वास और... आखिरकार किस्मत चमक गई.' विराट कोहली- वो आदमी जिसने आईपीएल को जोरदार दहाड़ दी- फाइनली ट्रॉफी उठा ही ली, उन्होंने दिल, जिगर में आग और पूरी आत्मा के साथ चेज किया. यह सिर्फ जीत ही नहीं, यह एक ऐसी प्रेम कहानी है जिस पर कीर्ति की मुहर लगी है. सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के इस मोमेंट के कई वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. लोग उनके प्यार और बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-IPL 2025: विराट कोहली के लिए लकी साबित हुईं ये चीजें, जिसने 18 साल बाद दिलाई RCB को ट्रॉफी

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें virushka moments विराट कोहली अनुष्का शर्मा विराट कोहली विराट अनुष्का वीडियो suniel shetty ipl virat anushka video Suniel Shetty rcb IPL 2025 Anushka sharma Virat Kohli Entertainment News in Hindi latest entertainment news
Advertisment