बुरी तरह घायल हुईं ये मशहूर एक्ट्रेस, आनन-फानन में अस्पताल में हुईं भर्ती

टीवी शो सुमन इंदौरी में सुमित्रा मित्तल का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस निशिगंधा वाड को आनन-फानन में अस्पताल भर्ती कराया गया है. सीन की शूटिंग के टाइम एक्ट्रेस को चोट लग गई थी. इस हादसे के बाद सभी लोग काफी परेशान है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
एक्ट्रेस,

एक्ट्रेस

टीवी की फेमस एक्ट्रेस निशिगंधा वाड के साथ एक हादसा हो गया है. एक्ट्रेस को सीन की शूटिंग के टाइम चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक सीक्वेंस करते समय एक्ट्रेस फिसल गईं . जिससे उनके पैर में चोट लग गई. उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि अब एक्ट्रेस की हालत स्थिर है और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. जिसके बाद सेट पर सभी की सुरक्षा को देखते हुए कुछ दिनों के लिए शूटिंग को रोक दिया है. 

Advertisment

शूटिंग को रोका

प्रोडक्शन टीम के एक सूत्र ने शेयर किया, “यह एक अप्रत्याशित दुर्घटना थी, और हमें राहत मिली है कि निशिगंधा मैम खतरे से बाहर हैं. वह एक फाइटर हैं, और हम सभी उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. प्रोडक्शन टीम ने फैंस को आश्वस्त किया है कि आगे की घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जा रही है और उन्हें लागू किया जा रहा है.

इन शो में दिखी 

 निशिगंधा वाड मराठी और हिंदी टेलीविजन दोनों में एक जाना-माना चेहरा रही हैं. वह 1990 के दशक में मराठी सिनेमा में प्रसिद्ध हुईं और बाद में ससुराल सिमर का, मेरी गुड़िया, कभी कभी इत्तेफाक से और रब से है दुआ जैसे लोकप्रिय हिंदी शो में अपनी पहचान बनाई.

शो के बारे में 

सुमन इंदौरी एक फैमिली ड्रामा है. जो कि है जो अशनूर कौर द्वारा अभिनीत सुमन के जीवन पर आधारित है, जिसे अपने भाई की मौत के बाद एक विधायक से शादी करने के लिए मजबूर होने के साथ कई चुनौतियों का सामना करना पड़ाता है. शो में अनीता हसनंदानी और ज़ैन इमाम भी हैं. अपने भरोसेमंद किरदारों और भावनात्मक गहराई से सुमन इंदौरी ने फैंस का दिल जीत लिया है. फैंस एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं, ताकि वह सेट पर वापसी कर सकें.

ये भी पढे़ं - Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan के बारे में एक्टर ने कही ऐसी बात, मियां बिवी को अलग करने वालों की हो गई बोलती बंद

suman indori serial nishigandha wad
      
Advertisment