Advertisment

विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा पर फिदा ये डायरेक्टर, जब किया इजहार तो एक्ट्रेस ते उड़ गए तोते

Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा शादी के बाद से ही फिल्मी पर्दे से दूर हैं. हालांकि वो आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. फिलहाल अनुष्का के खबरों में आने की वजह एक फिल्म डायरेक्टर है, जिनको एक्ट्रेस पर क्रश था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (13)F

इस डायरेक्टर को था अनुष्का पर क्रश

Advertisment

Anushka Sharma: बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक अनुष्का शर्मा भले ही वामिका और अकाय की मां बनने के बाद से पर्दे से दूर हैं. लेकिन एक समय था जब बह अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती थी.अनुष्का शर्मा नें अब तक कई बड़े एक्टर्स और डायरेक्टर्स संग काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस पर एक डायरेक्टर को क्रश था. ऐसे में जब सालों बाद उस डायरेक्टर ने एक्ट्रेस के सामने अपने दिल की बात कही तो उनके होश उड़ गए. 

इस डायरेक्टर को था अनुष्का पर क्रश

हम जिस डायरेक्टर की बात कर रहे हैं उनका नाम करण जौहर है. जी हां, एक समय था जब करण को अनुष्का शर्मा पर क्रश हुआ करता था. जानिए ये पूरा किस्सा. दरअसल, अनुष्का शर्मा साल 2016 में करण जौहर की डायरेक्टेड फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं. इस फिल्म को करण ने प्रोड्यूस भी किया था. अनुष्का शर्मा के अलावा इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन भी लीड में रोल में नजर आए थे.  इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान करण को अनुष्का शर्मा पर क्रश था.

ये भी पढ़ें- जिस एक्ट्रेस को कहते थे मनहूस, उसने बोल्ड सीन देकर मचा दी तबाही, 29 साल बड़े एक्टर संग जमकर किया रोमांस

सालों बाद किया खुलासा

इस बात का खुलासा करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण के सीजन 8 में किया था. एक एपिसोड में करण जौहर के इस शो में गेस्ट के तौर पर कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आए थे. तब बातों बातों में करण जौहर ने अपना ये राज सबके सामने खोला था. करण ने इस दौरान ये स्वीकार किया था कि जब वे ऐ दिल है मुश्किल की शूटिंग कर रहे थे,तब उन्हें अनु्ष्का शर्मा पर क्रश था. उन्होंने कहा, 'तुम्हें वैसे ही क्रश हो सकता है जैसे मुझे तुम पर क्रश था.' करण की ये बात सुनकर अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ दोनों ही शॉक्ड हो जाती हैं.

अनुष्का का था ऐसा रिएक्शन

अनुष्का को तो पहली बार में करण की बात पर यकीन ही नहीं होता है. इसके बाद वह करण से इस बात को दोबारा कंफर्म करती हैं. अनुष्का कहती हैं कि क्या आप ये कह रहे हो कि आपको मेरे पर क्रश था? करण कहते हैं- हां और क्या, पूरी मेकिंग के दौरान मुझे आप पर क्रश था. इस पर अनुष्का हैरान रह जाती हैं और कहती है कि मुझे लग रहा है कि आप बस चिढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या ने ससुर अमिताभ को गले लगाकर यूं जताया प्यार, बॉन्डिंग देख फैंस कर रहे एक ही सवाल!

Entertainment news in hindi News Nation Anushka sharma trending news latest news in Hindi national Entertainment News in Hindi karan-johar Virat Kohli Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment