'वो गरीबों का दाता है', बिश्नोई समाज से सलमान खान के लिए इस एक्ट्रेस ने मांगी माफी, कान पकड़कर की उठक-बैठक

Actress Apologized To The Bishnoi Community: बिश्नोई गैंग इस वक्त बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है. उसने सलमान के सामने माफी मांगने की डिमांड रखी है. इसी बीच एक एक्ट्रेस ने सलमान खान के बदले बिश्नोई समाज से मांगी है. जानिए कौन है वो एक्ट्रेस?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
salmannn khann1

इस एक्ट्रेस ने बिश्‍नोई समाज से मांगी माफी

Actress Apologized To The Bishnoi Community: सलमान खान इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए है. जबसे उनके करीबी और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है, तबसे उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े इतंजाम कर दिए गए है. लॉरेंस बिश्‍नोई भाईजान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा हुआ है. उसने ये शर्त रखी है कि जब तक सलमान काला हिरण शिकार मामले में बिश्नोई समाज से माफी नहीं मांगेंगे हम उन्हें माफ नहीं करेंगे. इसी बीच अब हाल ही में सलमान के बदले एक एक्ट्रेस ने बिश्नोई समाज से हाथ जोड़कर माफी मांगी है, जिसका वीडियो भी सामने आया है.

Advertisment

इस एक्ट्रेस ने बिश्‍नोई समाज से मांगी माफी

ये एक्ट्रेस सलमान खान को अपना भाई मानती हैं. ऐसे में अपने भाई की जान को खतरे में देख एक्ट्रेस काफी परेशान है और इसलिए उन्होंने अपने भाई की जान के लिए बिश्नोई समाज माफी मांगी है. इस दौरान एक्ट्रेस ने सलमान खान की खूब तारीफ भी की है. वो वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि सलमान खान गरीबों के दाता है, उनपर बुरी नजर मत डालो. सलमान भाई की तरफ से मैं माफी मांगती हूं प्लीज माफ कर दो. इसके बाद वो कान पकड़कर उठक-बैठक भी करने लग जाती हैं. 

ये भी पढ़ें- इनके लिए भगवान हैं सलमान खान, गरीब का घर बनवाया तो 25 हजार मजदूरों को दी दिहाड़ी

सलमान के सपोर्ट में राखी

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम राखी सावंत है. जी हां, राखी ने सलमान के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगी है. इस दौरान का उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं भाईजान के लिए राखी का ये प्यार देख फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है राखी कम से कम सलमान के सपोर्ट में आगे तो आईं. 

सलमान खान की Y+ सिक्योरिटी हुई अपग्रेड

बता दें कि बाबा सिद्दीकी की हत्‍या और लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग से खतरे के कारण सलमान खान की  की Y+ सिक्योरिटी को अपग्रेड कर दिया गया है. सलमान खान के घर से लेकर फार्म हाउस तक पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी. सलमान के  गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास मीडिया को अब शूटिंग करने की इजाजत नहीं है. वहीं सुपरस्टार के पनवेल वाले फार्म हाउस के अंदर और बाहर फोर्स तैनात है. इतना ही नहीं अब सलमान खान की सुरक्षा में पुलिस एस्कॉर्ट कारें शामिल कर दी गई हैं. इसके अलावा सभी तरह के हथियारों को संभालने में कुशल एक स्पेशल ट्रेन्ड कांस्टेबल भी उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा उनके साथ रहेगा. यह सुरक्षा सलमान खान के पर्सनल बॉडीगार्ड शेरा और उनकी प्राइवेट सिक्‍योरिटी से अलग होगी.   

ये भी पढ़ें- Salman को माफ कर देंगे अगर...बिश्नोई समाज ने अब रख दी ये डिमांड, हिल जाएगा पूरा बॉलीवुड

latest-news Lawrence Bisnoi Entertainment News in Hindi Lawrence Bisnoi shooter Bollywood News Viral Video Salman Khan
      
Advertisment