दीपिका पादुकोण संग काम कर चुकी इस एक्ट्रेस के साथ मुंबई में हुई थी गंदी हरकत, अब किया रिवील

Actress Was Molested In Mumbai: हाल ही में दीपिका पादुकोण संग काम कर चुकी एक एक्ट्रेस ने एक ऐसा किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं.

Actress Was Molested In Mumbai: हाल ही में दीपिका पादुकोण संग काम कर चुकी एक एक्ट्रेस ने एक ऐसा किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
This actress who has worked with Deepika Padukone was molested in Mumbai now she revealed

Actress Was Molested In Mumbai

Actress Was Molested In Mumbai: इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो शारीरिक शोषण झेल चुके हैं. इस लिस्ट में छोटे से छोटे और बड़े से बड़े सितारों का नाम शामिल है. किए बार ये सितारे अपने साथ हुई घटनाओं को सबके सामने शेयर भी करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो खुलकर अपनी बात नहीं कह पाते. इसी बीच एक एक्ट्रेस ने भी अपने साथ हुई ऐसी घटनाओं का जिक्र किया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर कौन हैं वो एक्ट्रेस? 

Advertisment

कौन है वो एक्ट्रेस? 

तो हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि  डायना पेंटी हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस डायना पेंटी ने फिल्म 'कॉकटेल' (2012) से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. हालांकि, इससे पहले उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से डेब्यू करने का मौका मिला था. वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान डायना ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए लोकल ट्रेनों में सफर के दौरान हुए अपने अनुभवों को शेयर किया है. 

'ट्रेन में छेड़खानी होती थी'

डायना पेंटी हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कॉलेज के समय वह मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर करती थीं और उस दौरान उन्हें कई बार छेड़खानी और गलत व्यवहार का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि बॉम्बे की हर लड़की इस दौर से गुज़री है. कॉलेज, सेंट ज़ेवियर्स जाने के लिए मैं ट्रेन लेती थी. बायकुला से वीटी तक की सेंट्रल लाइन और फिर कॉलेज पैदल जाती थी. वहां छेड़खानी होती थी और लोग आपको कोहनी मारने की कोशिश करते थे. यह रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन गया था.'

डायना ने आगे कहा कि वह उस समय बहुत शर्मीली और आत्मविश्वास की कमी से जूझ रही थीं, जिससे इन स्थितियों से निपटना उनके लिए और भी कठिन हो जाता था. एक्ट्रेस ने इस पर कहा, 'मैं बहुत शर्मीली, कम आत्मविश्वास वाली लड़की थी. यह मुझे डराता था. मुझमें कोहनी मारने का आत्मविश्वास नहीं था.' 

बॉडी शेमिंग का भी किया सामना

इसके साथ ही, डायना पेंटी ने ये भी खुलासा किया कि कॉलेज के दिनों में वह काफी दुबली थीं, जिसकी वजह से उन्हें बॉडी शेमिंग का भी सामना करना पड़ा. इस अनुभव ने भी उनके आत्मविश्वास पर गहरा असर डाला.

ये भी पढ़ें: 120 करोड़ के ‘जलसा’ में रहने वाली बच्चन फैमिली के पास, पेरिस से लेकर न्यूयॉर्क तक हैं कई बंगले, अरबों की जायदाद के हैं मालिक

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Deepika Padukone latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Diana Penty Actress Was Molested In Mumbai Diana Penty Was Molested In Mumbai
      
Advertisment