/newsnation/media/media_files/2025/08/17/this-actress-got-angry-on-casting-janhvi-kapoor-in-param-sundari-2025-08-17-14-19-00.jpg)
Pavitra Menon On Param Sundari Actress Janhvi Kapoor
Pavitra Menon On Param Sundari Actress Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वो पहली बार एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों से मिलेजुले रिएक्शन मिले हैं. हालांकि, इस ट्रेलर ने एक विवाद को भी जन्म दे दिया है. तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
इस एक्ट्रेस ने जाह्नवी की कास्टिंग पर उठाए सवाल
आपको बता दें कि मलयाली एक्ट्रेस पवित्रा मेनन ने फिल्म 'परम सुंदरी' के ट्रेलर पर नाराजगी जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में पवित्रा जाहिर तौर पर नाराज नजर आ रही हैं और फिल्ममेकर्स से सवाल पूछती हैं कि आखिर मलयाली किरदार निभाने के लिए किसी असली मलयाली एक्ट्रेस को क्यों नहीं कास्ट किया गया?
पवित्रा ने वीडियो में कहा, 'मैं एक मलयाली हूं और मैंने ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर देखा. ये समझ नहीं आता कि ऐसी फिल्मों में असली मलयाली एक्टर्स को कास्ट क्यों नहीं किया जाता? क्या हम कम टैलेंटेड होते हैं?'
'हम सिर्फ जैस्मिन पहनकर मोहिनीयट्टम नहीं करते'
पवित्रा ने आगे कहा, 'जैसे मैं हिंदी बोल रही हूं, वैसे ही मलयालम भी अच्छे से बोल सकती हूं. फिर भी एक मलयाली को हिंदी फिल्म में लेना इतना मुश्किल क्यों है? हम भी बहुत कुछ कर सकते हैं. अब तो हर कोई जानता है कि मलयाली लोग कैसे होते हैं. हम भी आम लोगों की तरह हैं. हम सिर्फ जैस्मिन के फूल पहनकर मोहिनीयट्टम नहीं करते. अगर आप ‘तिरुवनंतपुरम’ नहीं बोल सकते, तो ‘त्रिवेंद्रम’ बोल दीजिए, हम खुश हो जाएंगे.'
सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स
वहीं पवित्रा मेनन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. जहां कई यूजर्स उनकी बातों से सहमत नजर आए और उनकी सराहना की, वहीं जाह्नवी कपूर के फैंस ने इस पर नाराजगी भी जताई. कुछ लोगों का मानना है कि फिल्ममेकर्स को रीजनल रिप्रजेंटेशन को गंभीरता से लेना चाहिए.
फिल्म ‘परम सुंदरी’
‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है. फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जाह्नवी कपूर इसमें एक मलयाली महिला की भूमिका निभा रही हैं, जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस किरदार के लिए किसी असली मलयाली एक्ट्रेस को लेना ज्यादा उपयुक्त होता?
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav के घर पर हुई फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, सामने आए दो गैंगस्टर के नाम