मरे हुए बच्चे को दिया जन्म, पति ने की पिटाई, जब इस एक्ट्रेस को हो गई थी ऐसी बीमारी

Actress Gave Birth To Dead Child: हम आपको इस खबर में एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान काफी कुछ सहन किया जो काफी दर्दनाक था.

Actress Gave Birth To Dead Child: हम आपको इस खबर में एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान काफी कुछ सहन किया जो काफी दर्दनाक था.

author-image
Uma Sharma
New Update
this actress Gave birth to dead child husband beat her badly know her full story here

Actress Gave Birth To Dead Child

Actress Gave Birth To Dead Child: बॉलीवुड हो या टीवी इंडस्ट्री कई बार एक्ट्रेसेस को प्रेगनेंसी के दौरान कई तरह का दर्द झेलना पड़ता है. वहीं अक्सर कोई ना कोई एक्ट्रेस अपने ऐसे एक्सपीरियंस को खुलेआम सबके साथ शेयर करती हैं. हम भी आपको इस खबर में एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान काफी कुछ सहन किया जो काफी दर्दनाक था. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने खुद इसका खुलासा किया था. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है ये एक्ट्रेस? 

Advertisment

'मैंने बच्चे को जन्म दिया जो जिंदा ही नहीं था'

ये हसीना कोई और नहीं, बल्कि ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम करण मेहरा की एक्स वाइफ निशा रावल हैं. जो खुद भी कई सीरियल में काम कर चुकी हैं. वहीं एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि वो पांच महीने की प्रेग्नेंट थीं, उसी दौरान उन्हें अबॉर्शन करवाना पड़ गया था. एक्ट्रेस ने बताया कि इसके लिए वो अकेली गई थीं.

इंटरव्यू में बातचीत के दौरान निशा ने कहा कि 'उनके साथ कोई नहीं था. बच्चे के दिल में तीन छेद थे और एक से ज्यादा क्रोमोसोम था.' एक्ट्रेस ने कहा कि '20 घंटे लेबर पेन के बाद मैंने बच्चे को जन्म दिया जो जिंदा ही नहीं था. मुझे बस ये पछतावा था कि मैंने बच्चे को नहीं देखा.'

'अबॉर्शन होने के बाद भी मारते थे'

इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'अबॉर्शन होने के बाद भी उनके पति करण मेहरा उन्हें मारते थे'. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'वो अपने बच्चे के लिए करण जैसा पिता बिल्कुल भी नहीं चाहती हैं.' निशा रावल ने कहा कि 'इन सबके दौरान उन्हें बाइलोपर डिसऑर्डर हो गया था.' इस दौरान उनके पति ने खुद को उनसे बिल्कुल अलग कर लिया था.

ये भी पढ़ें: 'उसने बट को टच किया', इस सुपरस्टार के साथ हुई थी गंदी हरकत, खुद एक्टर ने किया था शोषण का खुलासा

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Nisha Rawal Gave Birth To Dead Child Nisha Rawal Karan Mehra Actress Gave Birth To Dead Child
Advertisment