IND vs ENG: शुभमन गिल ने विराट कोहली को दिया खास ट्रिब्यूट, 269 रनों की पारी के साथ किया सम्मानित
'बिहार की विरासत भारत और दुनिया का गौरव', त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय से बोले PM मोदी
Lucky Dreams of Sawan: सावन में अगर आपको कोई सपना आए और दिखें ये चीजें, तो समझ लीजिए चमकने वाली है आपकी किस्मत
रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को दी मान्यता, नए राजदूत का स्वीकार किया परिचय पत्र
04 July 2025 Ka Rashifal: कन्या समेत इन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन, यहां जानिए
US: राष्ट्रपति ट्रंप की बड़ी जीत, 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर
Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की याचिका खारिज की
'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत का दबदबा, पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाया 587 रन, इंग्लैंड ने 25 पर गंवाया 3 विकेट

दो-दो हाउसहेल्प के साथ सोया था ये एक्टर, पत्नी ने खोली थी पोल

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाले अभिनेता आज इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उनके फैंस हमेशा उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए याद करते हैं.

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाले अभिनेता आज इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उनके फैंस हमेशा उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए याद करते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ओम पुरी

ओम पुरी

एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी विवादों में रहे है. जहां एक्टर ने बॉलीवुड को कई शानदार फिल्में दी हैं. वहीं हॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का खूब प्रदर्शन किया है. ओम पुरी ने अपनी बेमिसाल एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक मिसाल खड़ी की है. हालांकि वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितने सफल रहे, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ विवादों से भरी रही है.   ओम पुरी ने दो शादियां की थी. उनकी दूसरी पत्नी नंदिता पुरी ने ओम पुरी आत्मकथा में कई हैरान करने वाले खुलासे किए थे. 

Advertisment

55 साल की नौकरानी के साथ किया ये काम

ओम पुरी की जर्नलिस्ट पत्नी नंदिता पुरी ने एक किताब लिखी है. जो कि ‘असाधारण नायक ओमपुरी’ में उनके बचपन से लेकर बुढ़ापे तक के किस्सों का जिक्र किया है. ओम पुरी जब 14 साल के थे तब ही उऩ्होंने 55 साल की एक नौकरानी से शारीरिक संबंध बना लिए थे.

14 साल के बच्चे या 55 साल की औरत का कसूर 

ओम पुरी से जब इस बारे में सवाल पूछा, तो उनका जवाब सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया था. उन्होंने कहा था कि आप मुझे एक बात बताइए, इसमें 14 साल के बच्चे का कुसूर है या 55 साल की औरत का? नंदिता ने अपनी किताब में बताया है कि ओम पुरी के मामा के घर पर लाइट जाने के बाद नौकरानी ने उन्हें पकड़ लिया था और संबंध बनाए थे. 

एक और औरत के साथ 


ओम पुरी ने अपनी जवानी के दिनों के बाद 37 साल की उम्र में एक और नौकरानी के साथ संबंध बनाए थे. किताब में इस नौकरानी को कम उम्र की बताया गया था. जिसपर ओम पुरी ने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया था. उन्होंने बताया था कि कोई 5 साल छोटा है तो कम उम्र का हो गया. मेरे लिए वो नौकरानी नहीं थी. वो हमारे घर पर सबकी देखरेख किया करती थीं. मेरे पिताजी 80 साल के थे और उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं था. तभी वो आईं थी और मेरी उनसे मुलाकात हुई.

दिया हैरान करने वाला बयान

 वो एक तलाकशुदा महिला थी और मेरी शादी नहीं हुई थी. अब 37 साल के उम्र के आदमी की कोई जरूरत नहीं होता है क्या? ओम पुरी अपने विवादित बयानों के कारण कई बार सवालों के घेरे में आए. बता दें कि ओम पुरी की पत्नी नंदिता के किताब लिखने के बाद उनके रिश्ते पति से खराब हो गए थे. बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था. दोनों का एक बेटा ईशान है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस जीतने के बाद किसी का डूबा करियर, तो किसी ने छुआ आसमान, जानें किस हाल में है विजेता

Om Puri Om Puri Movies Om Puri Unknow Facts om puri wife nandita
      
Advertisment