पति के सामने इस एक्टर ने चूम लिया था करिश्मा कपूर का हाथ, भरी महफिल में उठाया था ये कदम

When Actor Kissed Karisma Kapoor Hand In Front Of Her Husband: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं उस एक्टर के बारे में, जिसने एक बार भरी महफिल में करिश्मा कपूर का हाथ चूम लिया था.

When Actor Kissed Karisma Kapoor Hand In Front Of Her Husband: इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं उस एक्टर के बारे में, जिसने एक बार भरी महफिल में करिश्मा कपूर का हाथ चूम लिया था.

author-image
Uma Sharma
New Update
This actor kissed Karisma Kapoor hand in front of her husband actress took this step in crowded gath

When Actor Kissed Karisma Kapoor Hand In Front Of Her Husband: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने 2003 में बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. लेकिन इस शादी से पहले करिश्मा का नाम कई सितारों से जुड़ा, जिनमें सबसे चर्चित रिश्ता अभिषेक बच्चन के साथ रहा. जी हां, दोनों की सगाई भी हुई थी, मगर ये रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और सगाई टूट गई. हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिषेक से पहले करिश्मा कपूर का नाम एक और एक्टर से जुड़ा था. अगर आपको भी उनके बारे में नहीं पता, तो चलिए हम आपको बताते हैं. 

Advertisment

इस एक्टर के साथ भी था करिश्मा का अफेयर

रिपोर्ट्स के अनुसार, करिश्मा और अक्षय खन्ना के बीच एक समय नजदीकियां थीं, और दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरती थीं. करिश्मा के पिता रणधीर कपूर को भी ये रिश्ता मंजूर था. बताया जाता है कि रणधीर कपूर ने अक्षय के पिता, दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना से करिश्मा और अक्षय की शादी की बातचीत भी की थी. हालांकि, करिश्मा की मां बबिता इस रिश्ते के खिलाफ थीं. उनका मानना था कि करिश्मा को उस वक्त अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए.

फोटोशूट से शुरू हुआ था रिश्ता

करिश्मा और अक्षय की नजदीकियां एक फोटोशूट के दौरान बढ़ीं. उसी समय करिश्मा का अजय देवगन के साथ ब्रेकअप हुआ था, और अक्षय के साथ उनका रिश्ता बनता दिखा. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार नहीं किया, लेकिन मीडिया और फैंस के बीच इनकी केमिस्ट्री को लेकर काफी चर्चा रही.

शादी में चूम लिया था करिश्मा का हाथ

वहीं जब करिश्मा कपूर की संजय कपूर से शादी हुई, तो अक्षय खन्ना भी इस शादी में शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर सामने आई कुछ पुरानी तस्वीरों और वीडियो क्लिप्स में देखा जा सकता है कि अक्षय, करिश्मा के हाथों को चूमते हैं और उन्हें शादी की बधाई देते हैं. जब ऐसा हुआ तो करिश्मा भरी महफिल में इस पल पर मुस्कुराती नजर आईं. वहीं ये पल उस समय चर्चा का विषय बन गया था, और आज भी ये फैंस को उनके पुराने रिश्ते की याद दिला देता है.

dfgdf

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान-गौरी खान नियमों के खिलाफ करवा रहे ‘मन्नत’ में मरम्मत का काम? निरीक्षण के लिए बगंले की जांच करने पहुंची BMC की टीम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें When Actor Kissed Karisma Kapoor Hand In Front Of Her Husband akshaye khanna Kissed Karisma Kapoor Hand akshaye khanna Karisma Kapoor
      
Advertisment