New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/16/eXKYK3Gk1GaRcuEgAyxn.jpg)
The Sabarmati Report BO Collection Day 1
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
The Sabarmati Report Box Office Collection Day 1: विक्रांत मैसी की नई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को बॉक्स ऑफिस पर फीकी शुरुआत मिली है. चलिए जानते हैं पहले दिन का कलेक्शन.
The Sabarmati Report BO Collection Day 1
The Sabarmati Report Box Office Collection Day 1: गोधरा कांड की दर्दनाक घटना पर आधारित विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई थी, वहीं फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. वहीं रेटिंग तो अच्छी रही. लेकिन इसके बावजूद भी विक्रांत मैसी की नई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फीकी शुरुआत मिली है. अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. चलिए जानते हैं-
'द साबरमती रिपोर्ट' तकरीबन 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी है. वहीं, इस फिल्म की कमाई के आंकड़ों की बात करें तो पहले दिन सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने महज 1 करोड़ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया है. ये बजट के हिसाब से बेहद ही कम आकड़ा है. वहीं, विक्रांत मैसी की फिल्मों की आंकड़ों की तुलना करें तो यह फिल्म कॉमर्शियल लेवल पर उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले कहीं नहीं ठहरती है. हालांकि विकेंड में ये आंकड़ा बड़ सकता है.
बता दें. 'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है. ये फिल्म साबरमती एक्सप्रेस में हुई आग की घटना की कहानी को बताती है. साल 2002 में, 27 फरवरी की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई और अयोध्या से वापस आ रहे 59 तीर्थयात्रियों और कार सेवकों की मौत हो गई थी. ये हादसा गोधरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ था. इस फिल्म में विक्रांत के अलावा राशि खन्ना (Rashi Khanna) और रिद्धि डोगरा (Riddhi Dogra) भी अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है. वहीं शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें- Kanguva BO Collection Day 2: दूसरे दिन ही पस्त हुई सूर्या की कंगुवा, घटकर इतना रह गया कलेक्शन