/newsnation/media/media_files/2025/06/16/PZz41af9Il1ZJ5NE2O4Q.jpg)
The Raja Saab Teaser
The Raja Saab Teaser: इन दिनों सुपरस्टार प्रभास अपनी मच अवेटेड फिल्म 'द राजा साहब' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. जी हां, फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में फैंस के लिए एक खुशखबरी भी सामने आ गई है. बता दें कि ‘द राजा साहब’ फिल्म का फाइनली टीजर रिलीज हो गया है. रिबेल स्टार प्रभास के फैंस बहुत समय से ‘द राजा साहब’ के टीजर का इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है.
एक्शन और रोमांटिक फिल्मों के बाद अब प्रभास अब एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म लेकर फैंस के बीच आ रहे हैं, जिसमें उनका एक अलग ही अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा. ‘द राजा साहब’ का टीजर आ चुका है और टीजर के आते ही फैंस ने अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. तो चलिए फिर बिना देरी किए आपको बताते हैं आखिर कैसा है फिल्म का दमदार टीजर.
कैसा है ‘द राजा साहब’ का टीजर?
2 मिनट का ये टीजर काफी शानदार है, जिसमें डायलॉग्स से लेकर स्क्रीनप्ले सबकुछ जबरदस्त है और प्रभास के साथ फिल्म में मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी मुख्य किरादर में नजर आ रहे हैं. वहीं प्रभास को स्क्रीन पर एक्शन करते तो अपने कई बार देखा होगा, लेकिन इस बार वो लोगों को हंसाने भी वाले हैं.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वहीं फिल्म का टीजर देख एक यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छा'. तो वहीं एक यूजर ने लिखा, 'भारतीय सिनेमा के बादशाह -प्रभास'. एक यूजर ने लिखा, 'पुराने प्रभास वापस आ गए हैं, पक्का ब्लॉकबस्टर है बॉस टीजर’.एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बढ़िया सर'.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि राजा साब को मारुति ने डायरेक्ट किया है और इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है. वहीं थमन एस ने इसमें म्यूजिक दिया है. इसके अलावा, 'द राजा साहब' के कलाकारों में प्रभास के साथ अभिनेत्री मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिधि कुमार की तिकड़ी शामिल है. आपको बता दें कि पैन-इंडिया ‘द राजा साहब' 5 दिसंबर को हिंदी, तेलुगू के साथ तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: धनुष को देख लोगों को आई हार्दिक पांड्या की याद, क्रिकेटर की बायोपिक को लेकर कह डाली ये बात