ना शाहरुख ना आमिर, बल्कि इस खान को दिल दे बैठी थी करिश्मा कपूर

बॉलीवुड की ग्लैमरस और पॉपुलर बहनें करिश्मा कपूर और करीना कपूर दोनों ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आई थी. जहां दोनों ने एक दूसरे के सिक्रेट्स पर से पर्दा हटाया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Untitled design (25)

करिश्मा कपूर और करीना कपूर जितनी अपने काम के लिए जानी जाती है. उतनी ही दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन सुर्खियों में रहती है. करिश्मा की पर्सनल लाइफ के बारे में तो काफी सारे लोगों को पता होगा, लेकिन वहीं बहुत ही कम लोग ऐसे है. जिन्हें ये पता है कि करिश्मा कपूर का क्रश कौन है. हाल ही में दोनों बहनें ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में  नजर आई थी. जहां दोनों ने एक दूसरे के सिक्रेट्स पर से पर्दा हटाया है. हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ है. जिसमें दोनों बहनें खूब मस्ती और गप-शप करती नजर आ रही है. 

Advertisment

करीना और सैफ का रिश्ता 

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के इस 1 मिनट 6 सेकंड के प्रोमो की शुरुआत करीना कपूर और करिश्मा कपूर की एंट्री से होती है. इसके बाद कपिल शर्मा करीना कपूर से पूछते हैं कि सैफ ने उन्हें पहले बताया कि वह उन्हें पसंद करते हैं या करीना ने पहले बताया तो इस पर करीना कहती हैं कि “मैंने ही पहले बताया होगा क्योंकि सबको तो पता ही है कि मैं अपनी फेवरेट हूं.”इसके बाद थोड़ा हंसी -मजाक होता है. जिसके बाद कपिल शर्मा कहते हैं कि उन्हें करीना और सैफ के रिश्ते के बारे में तब पता चला जब सैफ अली खान ने टैटू बनवाया था, तो इस पर करीना काफी मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि, “मैंने ही बोला था टैटू बनवाने के लिए कि अगर तुम मुझसे प्यार करते हो, तो तुम मेरा नाम लिखोगे.”

ये खान है करिश्मा कपूर का क्रश 

इसके बाद प्रोमो में कृष्णा अभिषेक अपने मामा गोविंदा के ‘राजा बाबू’ लुक में एंट्री  करते नजर आते है. जो करिश्मा से आकर हंसी-मजाक करते और नाचते नजर आते हैं. फिर आखिर में कपिल शर्मा बेबो से सवाल करते हैं कि बॉलीवुड में करिश्मा कपूर का पहला क्रश कौन था जिस पर करीना कपूर सुपरस्टार सलमान खान का नाम लेती हैं. जिसके बाद करिश्मा कपूर उन्हें एक अलग लुक देती हैं. दोनों ही काफी अच्छे दोस्त है और आज भी काफी सारी पार्टी में दोनों को साथ में देखा जाता है. 

सलमान और करिश्मा की फिल्में 


सलमान खान और करिश्मा कपूर कई फिल्मों में एक साथ फिल्मों में नजर आ चुके है. बीवी नंबर 1, जुड़वा, अंदाज अपना अपना, दुल्हन हम ले जायेंगे, जीत, निश्चय समेत कई शामिल हैं. वहीं दोनों की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था. 

Kareena Kapoor Karishma Kapoor age karishma kapoor Actor Kareena Kapoor actress kareena kapoor
      
Advertisment