/newsnation/media/media_files/2025/09/20/the-great-indian-kapil-show-and-netflix-sued-by-hera-pheri-producers-firoz-nadiadwala-for-25-crore-k-2025-09-20-14-01-47.jpg)
Hera Pheri Producer Files 25 Crore Lawsuit Against TGIKS
Hera Pheri Producer Files 25 Crore Lawsuit Against TGIKS: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर सुर्खियों ने बने हुए हैं. वहीं हाल ही में एक्टर एक्टर ‘जॉली एलएलबी 3’ के प्रमोशन के लिए नेटफ्लिक्स पर पर आने होने वाले कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में शामिल हुए. इस दौरान इस एपिसोड में कॉमेडियन कीकू शारदा ने फिल्म ‘हेरा फेरी’ के लोकप्रिय किरदार ‘बाबूराव’ का गेटअप लिया, जिसे फिल्म में परेश रावल ने निभाया था.
ऐसे में कीकू शारदा के इस किरदार से नाराज होकर ‘हेरा फेरी’ के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स और शो के मेकर्स को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. जी हां, उन्होंने आरोप लगाया है कि इस कैरेक्टर का इस्तेमाल उनकी अनुमति के बिना किया गया, जो कॉपीराइट और ट्रेडमार्क का उल्लंघन है.
फिरोज नाडियाडवाला का आधिकारिक बयान
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, नाडियाडवाला ने कहा, 'बाबूराव हमारे लिए सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं है. हेरा फेरी हमारी आत्मा है. ये एक लेगेसी है जिसे हमने अपने विजन और क्रिएटिविटी से तैयार किया है. परेश रावल के इस किरदार को हमने बहुत मेहनत से तराशा है. हम किसी को भी इसके कमर्शियल इस्तेमाल की इजाजत नहीं देंगे.'
कॉपीराइट और ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप
नाडियाडवाला की ओर से भेजे गए लीगल नोटिस में कॉपीराइट एक्ट, 1957 की धारा 51 और ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 29 का हवाला दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि ‘बाबूराव’ नाम और कैरेक्टर नाडियाडवाला परिवार का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है. इसके अलावा उन्होंने कॉपीराइट एक्ट की धारा 14 का भी उल्लेख किया है, जो किसी भी क्रिएटिव कार्य के अधिकारों की रक्षा करता है.
शो मेकर्स के सामने रखी गई ये मांगें
नाडियाडवाला की लीगल टीम ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के 20 सितंबर वाले एपिसोड को नेटफ्लिक्स, सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, और किसी भी थर्ड-पार्टी चैनल से तत्काल हटाने की मांग की है. इसके साथ ही भविष्य में इस तरह की गलती ना दोहराने का लिखित आश्वासन और सार्वजनिक माफ़ी की मांग की गई है.
दो दिन में भरना होगा 25 करोड़ का जुर्माना
नोटिस में 25 करोड़ रुपये का मुआवज़ा मांगा गया है, जिसे नोटिस मिलने के दो दिनों के भीतर भरने की शर्त रखी गई है. ऐसा न करने पर नेटफ्लिक्स और शो मेकर्स के खिलाफ सिविल और क्रिमिनल केस दर्ज करने की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif की बेबी बंप के साथ फोटो हो रही वायरल, क्या सच में प्रेग्नेंट हैं एक्ट्रेस?