New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/24/mCaRhds5HLROus25W7sE.jpg)
The Great Indian Kapil Show 2 Govinda-Krushna Reunion
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
The Great Indian Kapil Show 2 Govinda-Krushna Reunion
The Great Indian Kapil Show 2 Govinda-Krushna Reunion: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लंबी नाराजगी के बाद सुलाह हो गई थी. एक्टर आरती की शादी में भी पहुंचे थे. वहीं, अब लंबे समय के बाद गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. गोविंदा एक बार फिर कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाले हैं, जहां कृष्णा अपने मामा का वेलकम करते हैं.दोनों शो में खूब मस्ती और डांस करते भी नजर आएंगे. शो का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें क्या कुछ है चलिए जानते हैं.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में गोविंदा के साथ चंकी पांडे और शक्ति कपूर नजर आने वाले हैं. इन तीनों ही सितारे ने अपने फेमस डायलॉग से लोगों को हंसा हंसाकर उनका बुरा हाल कर दिया.वहीं, शो में कृष्णा गोविंदा संग डांस करते हैं और उन्हें गले लगाते हुए कहते हैं- 'बहुत सालों बाद मिले हैं आज नहीं छोडूंगा. इसके बाद कृष्णा कहते हैं- 'जैसा आपने आंखे फिल्म में एक बंदर रखा हुआ था मैंने भी एक गधा रखा हुआ है.' तभी जिन्न बने ग्रीन कपड़ों में कीकू कहते हैं- 'आपने कभी बताया नहीं कहां है वो?' जवाब में कृष्णा कहते हैं- 'हरे रंग का है मोटा सा है.' तभी गोविंदा कहते हैं- 'काले रंग का जो कुर्ता पहना हुआ है वो भी गधा ही है.' ये सुनकर कृष्णा की हंसी छूट जाती है.
वहीं, इस शो में ऑडियंस में कृष्णा की बहन और एक्ट्रेस आरती सिंह भी नजर आईं. अपने मामा और भाई को साथ देख आरती की आंखें नम हो गई और वो इमोशनल नजर आईं. बता दें कि गोविंदा वाला एपिसोड 30 नवंबर 2024 को 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. वहीं, मालूम हो कि कुछ समय पहले गोविंद के पैर में उनके ही हाथ से गलती से गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया था. वहीं एक्टर घर में आराम कर रहे थे. लेकिन हाल ही में महाराष्ट्रे चुनाव के दौरान रैली में शामिल होने के चलते उनकी तबीयत खराब हो गई थी. फिर बाद में खबर मिली थी कि वो ठीक है और रिकवर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'मैं प्यार करती हूं उन्हें...', एआर रहमान का नाम खराब करने वालों पर भड़कीं एक्स वाइफ, बताई तलाक की वजह