मौत के 8 दिन बाद करिश्मा के एक्स पति संजय कपूर की आत्मा को मिलेगी शांति, आज किया जाएगा अंतिम संस्कार

Sunjay Kapur last rites: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन को 8 दिन बीत गए हैं, लेकिन अब तक उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. इसी बीच संजय कपूर पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट सामने आया है .

Sunjay Kapur last rites: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन को 8 दिन बीत गए हैं, लेकिन अब तक उनका अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. इसी बीच संजय कपूर पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट सामने आया है .

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project dsds

कहां होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार?

Sunjay Kapur last rites: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया है. संजय कपूर की मौत पोलो खेलने के दौरान हुई है. बताया जा रहा है कि उनकी मौत का कारण एनाफिलेक्टिक शॉक था, जो संभवतः मैच के दौरान मधुमक्खी निगलने के कारण हुआ था. बता दें कि जब वो पोलो खेल रहे थे तभी गलती से उनके मुंह में मधुमक्खी चली गई थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. संजय कपूर का यूं अचानक चला जाना उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए बड़ा सदमा है.  

Advertisment

कहां होगा संजय कपूर का अंतिम संस्कार?

संजय कपूर के निधन को 8 दिन बीत गए हैं, लेकिन अब तक उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. उनके पार्थिव शरीर को लंदन से लाने में देरी हुई है. इसी बीच उनके परिवार की ओर से एक प्रेस नोट जारी कर उनके अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि संजय कपूर का अंतिम संस्कार गुरुवार (19 जून, 2025) को शाम 5 बजे लोधी रोड श्मशान घाट, नई दिल्ली में किया जाएगा. बिजनेसमैन संजय कपूर के अंतिम संस्कार और शोक सभा की जानकारी सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जिसमें उनकी प्रार्थना सभा 22 जून को होने की बात कही जा रही है. वहीं इस नोट पर उनकी मां रानी सुरिंदर कपूर, उनकी पत्नी प्रिया और चारों बच्चों सफीरा, अजारियस, समायरा और कियान का नाम भी लिखा गया है.

क्या करिश्मा बच्चों संग होंगी अंतिम संस्कार में शामिल?

वहीं इस नोट के सामने आने के बाद ये तो साफ है कि करिश्मा के दोनों बच्चे भी पिता की शोक सभा में शामिल होंगे. लेकिन अब फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि क्या करिश्मा भी अपने बच्चों के साथ एक्स पति संजय कपूर के आखिरी दर्शन के लिए शामिल होंगी या नहीं. फिलहाल फैंस के बीच ये सस्पेंस बरकरार है. बता दें कि संजय ने करिश्मा से साल 2003 में शादी की थी. इसके बाद साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया. दोनों के दो बच्चे हैं- बेटी समायरा और बेटा कियान. करिश्मा से तलाक के बाद संजय ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी की. जिनसे उन्हें एक बेटा अजारियस है. वहीं प्रिया को पहली शादी से एक बेटी सफीरा भी है.

ये भी पढ़ें- Kajal Aggarwal के घर का कोना-कोना है बेहद आलीशान, तस्वीरें देख खिल उठेगा आपका भी मन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news karishma kapoor Sunjay kapur priya sachdev Sunjay Kapur death sunjay kapur Sunjay Kapur Last Rites Sunjay Kapur Funeral Sunjay Kapur News
      
Advertisment