Accident! करीना कपूर के इस एक्टर का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, रीढ़ की हड्डी में लगी गंभीर चोट

Actor Suffers Severe Spine Injury: हाल ही में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. इसी बीच अब एक और एक्टर के भयंकर एक्सीडेंट होने की खबर सामने आई है, जिसमें उनके रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2024-11-18T165532.102

एक्टर का हुआ भयंकर एक्सीडेंट

Actor Suffers Severe Spine Injury: सुबह-सुबह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक्ट्रेस कश्मीरा शाह के साथ हुए भयानक हादसे की खबर सामने आई थी. एक्ट्रेस ने खुद इंस्टा पर अपने खून से लथपथ कपड़े शेयर कर अपने साथ हुए इस घटना के बारे में जानकारी दी थी. कश्मीरा शाह के साथ हुए इस हादसे ने उनके फैंस को हैरान करके रख दिया था. वहीं कश्मीरा के बाद अब हाल ही में एक और एक्टर का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है. खबरों के मुताबिक इस एक्सीडेंट में उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है.

Advertisment

एक्टर का हुआ भयंकर एक्सीडेंट

दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक जिस एक्टर का भयंकर एक्सीडेंट हुआ है वो रणबीर बराड़ हैं. सेलिब्रिटी शेफ और एक्टर रणवीर बराड़ हाल ही में करीना कपूर स्टारर फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में नजर आए थे. इस फिल्म में रणवीर बराड़ की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. इसी बीच अब हाल ही में उनका  भयंकर एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है. 

इस शोज में आए नजर

रिपोर्ट के मुताबिक एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि बराड़ की रीढ़ की हड्डी में सी6 और सी7 वेर्टेब्रा में फ्रैक्चर हो गया था.मेडिकल एडवाइस के बाद उन्हें तीन हफ्ते के रेस्ट की सलाह दी गई है, जिसके बाद अब रणवीर रिकवरी मोड़ पर हैं. बता दें कि शेफ रणवीर बरार मास्टरशेफ इंडिया के सीजन 4, 6 और 7 में जज रह चुके हैं. उनका नाम इंडिया के सफल शेफ की लिस्ट में भी शामिल है.

करीना कपूर के साथ कर चुके हैं काम

रणवीर बरार न केवल एक पॉपुलर शेफ हैं, बल्कि उन्होंने एक्टिंग में भी अपना दम दिखाया है. रणवीर ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2022 में आई वेब सीरीज मॉर्डन लव से की थी. इसके बाद उन्हें करीना कपूर खान की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में भी काम किया है. इसी बीच उनके एक्सीडेंट की खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. फिलहाल फैंस उनके जल्द से जल्द रिकवर होने के लिए दुआ करते हुए नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- 900 करोड़ का मालिक ने सलमान खान से मांगी माफी...लोग रह गए दंग, VIDEO वायरल

Kareena Kapoor latest-news Ranveer Brar Ranveer Brar Suffers Severe Spine Injury Chef Ranveer Brar Entertainment News in Hindi Kashmera Shah Accident
      
Advertisment