The Bengal Files का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, इतिहास के सच को स्क्रीन पर उतारने का प्रयास

The Bengal Files: बीते दिन 16 अगस्त को कोलकाता में 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज किया गया. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.

The Bengal Files: बीते दिन 16 अगस्त को कोलकाता में 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज किया गया. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
The Bengal Files Trailer released the dark truth of history comes to fore

The Bengal Files Trailer Released

The Bengal Files: हिंदी सिनेमा के जाने माने फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी मचअवेटेड फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' को लेकर चर्चा में है. वहीं कुछ ही समय पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था. फिल्म का पोस्टर काफी दमदार था और देखने वालों को सोचने पर मजबूर कर देता है. वहीं बीते दिन 16 अगस्त को कोलकाता में  फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया.

'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर

Advertisment

फिल्म के ट्रेलर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. जी हां, फिल्म के ट्रेलर में नजर आता है विभाजन का वो दर्द, जो पीढ़ियों से पश्चिम बंगाल को तड़पाता आ रहा है. इसके साथ ही ट्रेलर में दिखती है गांधीजी की अहिंसा की बातें, अवैध प्रवासियों का मुद्दा और धर्म की राजनीति से हुई हिंसा की सच्चाई जहां हजारों परिवार उजड़ गए, जिनके जख्म आज भी ताजा हैं. इस फिल्म के जरिए एक बार फिर इतिहास के उस कड़वे सच पर पर्दा उठता है, जिस पर अक्सर चुप्पी साध ली जाती है. 

ये स्टार्स आएंगे नजर

वहीं 'द कश्मीर फाइल्स' की शानदार सफलता के बाद दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के मेकर्स का कहना है कि 'द बंगाल फाइल्स' में कहानी और भी ज्यादा गहरी और रोमांचक होगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखा भी है और डायरेक्ट भी किया है. तो वहीं प्रोडक्शन की जिम्मेदारी अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने संभाली है. वहीं बात करें फिल्म में स्टारकास्ट की तो, इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे नामी कलाकार नजर आएंगे.

ये फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द ताशकंद फाइल्स' के बाद विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स ट्रिलॉजी का तीसरा हिस्सा है. फिल्म को तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रस्तुत कर रहे हैं. आपको बता दें, 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: 'अपने घर के बच्चों को संस्कार दो', Sonakshi Sinha को लेकर ये क्या बोल गए Mukesh Khanna?

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Filmmaker Vivek Agnihotri The Bengal Files The Bengal Files Controversy The Bengal Files Trailer
Advertisment