/newsnation/media/media_files/2025/03/27/qRxuwqSg6X6tLpJpl0aR.jpg)
Image Source Social Media
Netflix Trending Web Series: अगर आप भी पुरानी फिल्मों को देखकर बोरियत महसूस कर रहें हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं वो वेब सीरीज, जो इस समय नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रहीं हैं. इन वेब सीरीज ने रिलीज होते ही लोगों के दिमाग पर कब्ज़ा कर लिया है. ऐसे में अगर अपने अभी तक इन वेब सीरीज को नहीं देखा है, तो जल्दी ही इन्हें अपनी लिस्ट में शामिल कर लीजिए. चलिए हम आपको बताते हैं इनके नाम...
खाकी: बंगाल चैप्टर (Khakee: The Bengal Chapter)
आपको बता दें कि ये सीरीज इस समय नंबर एक पर ट्रेंड कर रही है. बंगाली स्टार जीत और प्रोसेनजीत चटर्जी स्टारर ये सीरीज लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसे देबात्मा मंडल और तुषार कांति रे ने डायरेक्ट किया है. आप भी इस शानदार सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
अडोलेसेन्स (Adolescence)
वहीं कुछ ही समय पहले रिलीज हुई ब्रिटिश क्राइम ड्रामा इस सीरीज ने हर तरफ धमाल मचा दिया है. जी हां, इस सीरीज की कहानी लोगों को अपनी तरफ खींच रही है, जिसकी वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहें हैं. इसमें एक 13 साल बच्चे की कहानी दिखाई गई है, जो मर्डर करता है.
वीक हीरो (Weak Hero)
ये एक कोरियन वेब सीरीज है, जो ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल है. इसे कोरियन स्टार्स यू सू-मिन और पार्क डैन-ही ने डायरेक्ट किया है. अगर आप कोरियन वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो इस सिरज को देख सकते हैं.
डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel)
इसके अलावा हाल ही में रिलीज हुई शबाना आजमी स्टारर ये वेब सीरीज भी नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. इसका निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है. इसमें शबाना आजमी, ज्योतिका, अंजलि आनंद, शालिनी पांडे, निमिषा सजयान जैसे स्टार्स हैं.
When Life Gives You Tangerines
ये भी एक कोरियन ड्रामा सीरीज है, टॉप 5 में ट्रेन कर रही है. इसे किम वोन-सोक ने डायरेक्ट किया है.