Thalapathy Vijay ने एक्टिंग करियर को कहा अलविदा, नम आंखों से बोले- 'मेरी आखिरी फिल्म दर्दनाक है'

Thalapathy Vijay Leaves Acting Career: विजय थलापति ने हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिए है. एक्टर अपनी आखिरी फिल्म 'जन नायकन' के इवेंट में काफी इमोशनल नजर आए और अपनी आखिरी फिल्म को 'दर्दनाक' बताया.

Thalapathy Vijay Leaves Acting Career: विजय थलापति ने हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ने का फैसला ले लिए है. एक्टर अपनी आखिरी फिल्म 'जन नायकन' के इवेंट में काफी इमोशनल नजर आए और अपनी आखिरी फिल्म को 'दर्दनाक' बताया.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
thalapathy vijay

Thalapathy Vijay Leaves Acting Career: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने अपने करोड़ों फैंस को इमोशनल कर देने वाला फैसला ले लिया है. एक्टर ने आधिकारिक तौर पर अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया है. विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायकन' होगी, जो जनवरी साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हाल ही में मलेशिया में फिल्म के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान विजय काफी इमोशनल नजर आए. मंच से बात करते हुए एक्टर ने अपनी आखिरी फिल्म को 'दर्दनाक' बताया, जिसके बाद वहां मौजूद फैंस की आंखें भी नम हो गईं.

Advertisment

एक्टिंग छोड़ने की बताई वजह 

इस इवेंट में विजय ने अपने फैसले के पीछे की वजह भी खुलकर बताई. एक्टर ने कहा कि अब वो सिनेमा से आगे बढ़कर राजनीति पर पूरा फोकस करना चाहते हैं. बता दें कि पिछले साल विजय ने अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेट्ट्री कजगम लॉन्च की थी और अब वो आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. अपने फैंस को संबोधित करते हुए विजय ने कहा कि उन्हें हमेशा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उनके चाहने वाले हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे. ये वजह है कि वो अब अगले कई साल जनता के लिए खड़े रहना चाहते हैं. 

विजय का वर्कफ्रंट 

वर्कफ्रंट की बात करें तो 'जन नायकन' को डायरेक्टर एच. विनोद ने निर्देशित किया है और ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. फिल्म में विजय के साथ बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, प्रकाश राज, गौतम वासुदेव मेनन और प्रियामणि जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे. 

ये भी पढ़ें: भोजपुरी इंडस्ट्री में गानों के टाइटल को लेकर छिड़ी जंग, पवन सिंह और खेसारी के बाद अक्षरा सिंह का पलटवार

Thalapathy Vijay
Advertisment