Tere Ishq Mein की एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा, हाथ में पेट्रोल की कैन और मुंह से धुएं का छल्ला उड़ाती आई नजर

साउथ एक्टर धनुष की अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' का नया टीजर सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस का चेहरा नजर आ रहा है. इससे पहले टीजर में एक्ट्रेस की सिर्फ आवाज सुनाई दी थी.

साउथ एक्टर धनुष की अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' का नया टीजर सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस का चेहरा नजर आ रहा है. इससे पहले टीजर में एक्ट्रेस की सिर्फ आवाज सुनाई दी थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
'तेरे इश्क में

तेरे इश्क में

Tere Ishq Mein: धनुष की फिल्म रांझणा को काफी ज्यादा सफलता मिली थी. लोगों से उन्हें उस फिल्म के लिए बहुत प्यार भी मिला था. धनुष और आनंद एल राय रांझणा की सफलता के बाद तेरे इश्क में साथ काम करने के लिए तैयार हैं. फिल्म में बॉलीवुड की क्रश एक्ट्रेस रोमांस लड़ाएंगी. 

Advertisment

12 साल बाद लेकर आए नई फिल्म 

रांझणा के बाद लगभग 12 साल बाद आनंद एल राय और धनुष 'तेरे इश्क में' के साथ एक बार फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं.  जिसकी घोषणा उन्होंने टीजर के साथ की थी. वहीं अब फिल्म का दूसरा टीजर भी सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस का चेहरा नजर आया है. जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे. 

कौन है हीरोइन

निर्देशक आनंद एल राय और तेरे इशक में निर्माताओं ने रोमांटिक ड्रामा का दूसरा टीजर शेयर किया था. जिसमें कृति सेनन का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है. इस टीजर में कृति दंगो के बीच नजर आ रही हैं और जब वह आगे बढ़ती हैं तो अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कती नजर आईं और फिर उन्होंने सिगरेट जलाई और इसी क्लीप के साथ टीजर खत्म.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

कृति और धनुष ने इंस्टाग्राम पर फिल्म तेरे इश्क में का टीजर शेयर किया और लिखा, 'कुछ लव स्टोरीज आग की लपटों से उभरने के लिए होती हैं. इसका सबूत हैं शंकर और मुक्ति...तेरे इश्क में'. इसके आगे फिल्म की रिलीज तारीख भी लिखी है. यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी.

'इश्क में सिर्फ लड़के ही मरते हैं'

फिल्म के पहले टीजर में एक वॉयस नोट सुनाई देता है. जिसमें पूछा जाता है, “शंकर, इश्क में सिर्फ लड़के ही मरते हैं क्या? कुछ लड़कियाँ भी कलेजा रखती हैं जान देने का.” "इश्क में सवाल, इश्क में जवाब चुप रहना मुहाल कह देना बवाल...देर से सही पर हीरोइन का जवाब आया है...कल सुनना जरूर."

 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Dhanush Dhanush film actress kriti sanon Dhanush New Look dhanush new song dhanush new movie Tere Ishq Mein Tere Ishq Mein teaser
      
Advertisment