मां करती हैं पूजा-पाठ तो बेटी पढ़ती हैं नमाज, हिंदू-मुस्लिम पैरेंट्स की संतान हैं ये एक्ट्रेस

Actress follow this religion: आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पैरेंट्स हिंदू और मुस्लिम बैकग्राउंड से आते हैं. ये एक्ट्रेस होली-दिवाली मनाने के साथ-साथ नमाज भी पढ़ती हैं. जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस.

Actress follow this religion: आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पैरेंट्स हिंदू और मुस्लिम बैकग्राउंड से आते हैं. ये एक्ट्रेस होली-दिवाली मनाने के साथ-साथ नमाज भी पढ़ती हैं. जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (55)ीाुीा

हिंदू-मुस्लिम दोनों बैकग्राउंड से हैं ये एक्ट्रेस

Actress follow this religion: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने धर्म का दीवार तोड़ शादी रचाई है. इस लिस्ट में गौरी-शाहरुख खान से करीना-सैफ और सोनाक्षी-जहिर समेत कई दिग्गज हस्तियों के नाम शामिल है. वहीं ये सेलेब्स दूसरे धर्म में शादी कर एक -दूसरे के मजहब को भी फाॅलो करते हैं. ये कपल्स मिलकर हिंदू-मुस्लिम दोनों त्योहारों को मनाने हैं. ऐसे ही एक परिवार से टीवी की मशहूर एक्ट्रेस भी आती हैं. इस एक्ट्रेस के पैरेंट्स हिंदू और मुस्लिम बैकग्राउंड से आते हैं. ये एक्ट्रेस होली-दिवाली मनाने के साथ-साथ नमाज भी पढ़ती हैं. जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस.

हिंदू-मुस्लिम दोनों बैकग्राउंड से हैं ये एक्ट्रेस

Advertisment

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम रीम शेख है. रीम शेख टीवी की एक मशहूर अभिनेत्री है और आपको बता दें कि उनका काफी सारे सीरियल्स के अलावा कई रियलिटी शोज में भी देखा जा चुका है. रीम अपनी खूबसूरती को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन इस वक्त रीम के चर्चा में आने की वजह उनके पेरेंट्स का धर्म है जो हिंदू और मुस्लिम दोनों बैकग्राउंड से आते हैं.

ईद से ज्यादा धूमधाम से मनती है दिवाली

बता दें कि रीम शेख की मां का नाम शीतल शेख है जो हिंदू है. तो वहीं उनके पिता का नाम समीर शेख है जो मुस्लिम है. रीम का जन्म 8 सितंबर 2002 में गणेश विसर्जन के दिन हुआ था. हाल ही में एक इंटरव्यू में रीम ने बताया कि उनके पिता भले ही मुस्लिम हैं लेकिन उनके घर में ईद से ज्यादा धूमधाम से दिवाली मनाई जाती है. रीम शेख कहती है कि उनके पैरेंट्स ने धर्म को लेकर कभी भी उनपर दवाब नहीं बनाया. 

एक्ट्रेस करती हैं ये धर्म फाॅलो

रीम शेख ने इस पर आगे बात करते हुए बताया कि 'मुझे बहुत अच्छे से याद है कि मैं बहुत छोटी थी.मैं बेडरूम से निकल रही थी और मेरी दादी तब नमाज पढ़ रही थी. तभी मेरी मां पूजा कर रही होती थी. एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि "मुझे लगा कि मुझे नमाज पढ़नी है तो मैंने उसे पढ़ना शुरू कर दिया. किसी ने मुझे ऐसा नहीं कहा कि नहीं तुम तो सिर्फ नमाज ही पढ़ोगे. मुझे पढ़नी थी तो मैंने पढ़ी. मैं सभी धर्म का सम्मान करती हूं. रमजान के वक्त मेरी मां सहरी के दौरान सुबह उठकर खाना बनाती हैं. 

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय को गले लगाने से पहले टेंशन में आ गया ये एक्टर, फिर किया कुछ ऐसा देखकर दंग रह गए लोग

latest-news एंटरटेनमेंट न्यूज़ Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें Reem Shaikh religion Reem Shaikh Age Reem Sameer Shaikh हिंदी में मनोरंजन की खबरें reem shaikh
Advertisment