New Update
/newsnation/media/media_files/5KkE4UqVe0Nh08IavefE.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Karan Aujla attack by Shoe: पंजाबी सिंगर करण औजला इन दिनों स्टारडम एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने 'तौबा-तौबा' जैसा ब्लॉकबस्टर गाना दिया है. विक्की कौशल का इस गाने पर डांस जमकर वायरल हुआ था. इन दिनों करण जमकर कॉन्सर्ट कर रहे हैं. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें करण पर एक फैन ने जूता फेंककर हमला बोल दिया. इस वीडियो को देख उनके फैंस बुरी तरह भड़क गए हैं. सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है.
ये भी पढ़ें- पिता की प्रेयर मीट पर लाल लिपस्टिक लगाने के लिए ट्रोल हुईं मलाइका, मां के मैनीक्योर ने खींचा ध्यान
करण पर जूते हमला
करण औजला इन दिनों वर्ल्ड टूर पर हैं. वह कई शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर करण के एक लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो सामने आया है. इसमें सिंगर अपना गाना गा रहे हैं. इस दौरान कोई उनके ऊपर जूता से हमला बोल देता है. सफेद जूता सीधे करण को लगता है और वो घबरा जाते हैं. हालांकि, बाद में सिंगर खुद को संभालते हुए गाना जारी रखते हैं.
ये शख्स करण औजला के कॉन्सर्ट में आया था. ऑडियंस में मौजूद इस शख्स ने पंजाबी सिंगर के साथ शर्मनाक हरकत कर दी. जब सिंगर अपनी धुन में मस्ती से गा रहे थे तभी उसने जूता फेंककर मार दिया. हालांकि, उन्होंने इसे अच्छी तरह डील किया और परफॉर्मेंस जारी रखी.
वीडियो देख भड़के करण के फैंस
इस वीडियो को देख फैंस जूता फेंकने वाले पर बुरी तरह भड़क रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सच में बहुत शर्मिंदगी की बात है.' एक ने कहा, 'जूता ही मारना था तो टिकट खरीदा ही क्यों??'एक फैन ने लिखा, आपने करण का कॉन्फिडेंस तोड़ने की कोशिश की लेकिन वो परफॉर्म करते रहे. डूब मरो."
कुछ दिन पहले ऐसी ही एक घटना दिलजीत दोसांझ के साथ भी हुई थी. उनके पेरिस कॉन्सर्ट में एक शख्स ने दिलजीत के ऊपर मोबाइल फेंककर मारा था. बदले में दिलजीत ने उसे प्यार से समझाकर अपनी जैकेट गिफ्ट कर दी थी.