/newsnation/media/media_files/2025/12/27/tanya-mittal-condom-factory-2025-12-27-13-30-57.jpg)
Tanya Mittal Condom Factory
Tanya Mittal Condom Factory: ‘बिग बॉस 19’ की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक रहीं तान्या मित्तल भले ही शो की विनर न बन पाई हों, लेकिन अपने आत्मविश्वास, बेबाक अंदाज और आलोचनाओं से बेपरवाह मुस्कान के चलते उन्होंने दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया. जी हां, शो के दौरान उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर कई तरह के दावे किए गए, जिन पर कई लोगों ने सवाल उठाए और मजाक भी उड़ाया. तान्या ने पहले दावा किया था कि उनका खुद का कपड़ों का ब्रांड है. अब उन्होंने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है वो एक कंडोम फैक्ट्री की मालकिन भी हैं, जो उनकी आय का एक बड़ा सोर्स है.
कंडोम फैक्ट्री का कराया टूर
आपको बता दें कि न्यूज़ पिंच को दिए गए एक इंटरव्यू में तान्या मित्तल ने अपनी कंडोम फैक्ट्री का पूरा दौरा कराया. उन्होंने पैकेजिंग, टेस्टिंग और प्रोडक्शन से जुड़े हर चरण की जानकारी दी. तान्या ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं, जिससे कई लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि यह एक ऐसा बिजनेस है, जिस पर लोग खुलकर बात करने से कतराते हैं. तान्या ने प्रोडक्शन एरिया, अत्याधुनिक मशीनरी और लैब दिखाई, जहां उत्पादों की गुणवत्ता की जांच की जाती है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली मशीनें दुनिया के कई देशों से आयात की गई हैं.
स्टाफ ने की पुष्टि
फैक्ट्री टूर के दौरान स्टाफ मेंबर्स ने पुष्टि की कि तान्या मित्तल कई फैक्ट्रियों की मालकिन हैं. सभी कर्मचारी उन्हें ‘बॉस’ कहकर संबोधित करते नजर आए. स्टाफ ने यह भी साफ किया कि तान्या अपनी संपत्ति का दिखावा नहीं कर रही थीं, बल्कि शो के दौरान उठे सवालों का जवाब दे रही थीं. तान्या ने कहा कि ‘बिग बॉस’ के सफर में जिन लोगों ने बिना सच्चाई जाने उनका समर्थन किया, उन्हीं के लिए वह अपने घर और ऑफिस की झलक दिखा रही हैं. उन्होंने ये भी बताया कि शो के दौरान उन्हें लगातार ट्रोलिंग और अपमान का सामना करना पड़ा.
सलमान खान पर भी उठाए सवाल
तान्या ने कहा, “कुछ लोग मेरे लिए लड़े और मेरा साथ दिया, जबकि उन्हें मेरी सच्चाई पता नहीं थी. इसी वजह से उन्हें भी निशाना बनाया गया. घर के अंदर छह दिनों तक मुझे प्रताड़ित किया गया और वीकेंड पर आने वाले शख्स ने भी मुझे लगातार चिढ़ाया."
ग्वालियर में भव्य स्वागत
वहीं ‘बिग बॉस’ से बाहर आने के बाद ग्वालियर स्थित तान्या मित्तल के घर पर उनका भव्य स्वागत किया गया. तान्या मित्तल के परिवार से मिलने के भावुक वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो में उनके घर के बाहर कई लग्जरी कारें खड़ी दिखाई दीं. एंट्री गेट गेंदे के फूलों से सजा हुआ था, बड़ा लॉन और आलीशान माहौल उनकी रईसी की झलक देता है.
ये भी पढ़ें: 12 ज्योतिर्लिंग दर्शन पर निकलीं Kangana Ranaut, महाराष्ट्र के घृष्णेश्वर महादेव मंदिर में किए दर्शन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us